25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा पर साधी चुपी

भारतीय मजदूर संघ मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए कार्य करता है। भामसं देश का सबसे बड़ा मजदूर संगठन है।

2 min read
Google source verification
Indian building construction labor union

भारतीय भवन निर्माण श्रमिक संघ का जिला अधिवेशन बुधवार को नत्थूसर बास स्थित हनुमान मंदिर हॉल में आयोजित हुआ। श्रमिक गीत के साथ शुरू हुए अधिवेशन की अध्यक्षता कंचन भाटी ने की। अधिवेशन को संबोधित करते हुए प्रदेश मंत्री हनुमान दास राव ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए कार्य करता है। भामसं देश का सबसे बड़ा मजदूर संगठन है।

बृजराज आचार्य ने कहा कि सरकार भामसं के मांग पत्र पर उदासीनता बरत रही है। कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद सिंह ने कहा कि निर्माण श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा की मांग पर सरकार ने चुपी साध रखी है। जिलामंत्री शिव कुमार व्यास ने कहा कि श्रम विभाग से निर्माण श्रमिकों को मिलने वाली विभिन्न योजनाओं के आवेदनों को पारित करने में उदासीनता बरती जा रही है। इस दौरान श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा मिले सहित कई प्रस्ताव पारित किए गए।

इस दौरान भारतीय भवन निर्माण मजदूर संघ की बीकानेर की नई कार्यसमिति की घोषणा की गई। जिसमें विशन लाल पुरोहित संरक्षक, कन्हैया लाल सोलंकी जिलाध्यक्ष, रामकरण राव को जिला मंत्री का दायित्व दिया गया। राजेन्द्र कुमार राव को तिपहिया वाहन चालक संघ बीकानेर का जिला संयोजक बनाया गया। बैठक में निर्माण श्रमिकों से संबंधित योजनाओं और प्रक्रियाओं की जानकारी दी।

साधारण सभा में बैंक गतिविधियों पर चर्चा
दी सैन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड बीकानेर की 48 वीं वार्षिक साधारण सभा बुधवार को भागीरथ ज्याणी की अध्यक्षता में हुई। प्रधान कार्यालय में हुई साधारण सभा में कई निर्णय लिए गए। प्रबंध निदेशक अनुसार इस दौरान बैंक का वर्ष 2017-18 का बजट रुपए 35.66 करोड पारित किया गया। वर्ष 2017-18 में 368 करोड के ऋण वितरण करने का निर्णय लिया गया।

बैंक के अधिकतम साख सीमा 466.23 करोड की वर्ष 2017-18 के लिए पारित की गई। वहीं 2016-17 के संतुलन चित्र, लाभ-हानि खाते, ऑडिट रिपोर्ट आक्षेपो की पूर्ति की गई व 2017-18 के विकास कार्य योजना को मंजूरी दी गई। उत्कृष्ट कार्य करने वाले समिति व्यवस्थापकों, बैंकिंग संवादकर्ता ई मित्र को सम्मानित किया गया।