
deadly attack
बीकानेर. नागौर जिले के खींवसर तहसील के टांकला स्थित खेजड़ा धाम के महंत मनोहरदास पर शनिवार रात नोखा क्षेत्र में कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। आरोपित महंत को मारपीट कर बेहोशी की हालत में श्रीबालाजी थाना क्षेत्र के सेवड़ी के पास सुनसान स्थान पर पटक कर चले गए। उन्हें सुबह होश आया तो लोगों को घटना के बारे में बताया। लोगों ने श्रीबालाजी के स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। वहां पुलिस ने मेडिकल करवाकर उन्हें नागौर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया।
महंत के अनुयायियों ने बताया कि महंत मनोहरदास चूरू के बीदासर में सत्संग कार्यक्रम में भाग लेकर टांकला जा रहे थे। रास्ते में नींद आने लगी वे मुकाम से आगे बायपास के पास गाड़ी साइड में लगाकर सो गए। कुछ देर बाद दो व्यक्ति आए और उनसे सोने का कारण पूछा। महंत ने नींद आने की बात कही तो उन लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद वे महंत को गाड़ी में डालकर कहीं ले गए और मारपीट के बाद बेहोशी की हालत में सेवड़ी से एक किलोमीटर दूर छीला की तरफ पटक दिया। सुबह होश आने सेवड़ी सरपंच सहित अन्य लोगों ने उन्हें श्रीबालाजी अस्पताल पहुंचाया।
नोखा पुलिस पहुंची
महंत से मारपीट की सूचना मिलने पर हमने उन्हें श्रीबालाजी लाकर प्राथमिक उपचार करवाया। घटना नोखा थाना क्षेत्र की है। शाम को नोखा पुलिस के अधिकारी पर्चा बयान लेने के लिए जेएलएन पहुंच गए।
मदनलाल, थानाधिकारी, श्रीबालाजी
महंत के बयान के आधार पर सोनू बिश्नोई सहित एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।
मनोज शर्मा, एसएचओ नोखा
अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार
नाल. नाल थाना छेत्र में ३० जून रात को पुलिस थाना नाल ने महानिरीक्षक पुलिस रेंज बीकानेर व पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हथियार बन्द नाकाबन्दी के दौरान श्रीकृष्ण के गांधी प्याऊ एनएच 15 पर एक टैम्पू में 50 पेटी अवैध देशी शराब ले जा रहा था। पुलिस ने बताया कि शीशपाल सिंह निवासी भानीपुरा पुलिस थाना पुगल के कब्जे से बरामद कर गिरफ्तार किया। पुलिस ने शीशपाल सिंह को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। नाल थानाधिकारी धरम पुनिया ने बताया कि आरोपित से पूछताछ चल रही है।
Published on:
02 Jul 2018 07:41 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
