
करणी माता मंदिर, बीकानेर
Bikaner News: राजस्थान के बीकानेर जिले के प्रसिद्ध करणी माता मंदिर के विकास के लिए पर्यटन मंत्रालय ने करीब 22.57 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। सरकार की ‘प्रसाद’ योजना के अंतर्गत विकास कार्य किए जाएंगे। श्रद्धालुओं की सुविधा, पर्यटन के दृष्टिगत और विशेषकर जनभावनाओं को सर्वोपरि रखते हुए विकास किया जाएगा।
केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर लिखा कि 'हम सभी सनातनी बहनों-भाइयों और विशेषकर हमारे बड़े-बुजुर्गों को सूचना देते हुए हर्षित हूं कि बीकानेर के प्रसिद्ध करणी माता मंदिर में मोदी के नेतृत्व की सरकार की ‘प्रसाद’ योजना के अंतर्गत 22.57 करोड़ रुपए की लागत से विकास कार्य होंगे।'
उन्होंने आगे लिखा कि 'केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय और राजस्थान सरकार मिलकर श्रद्धालुओं की सुविधा, पर्यटन के दृष्टिगत और विशेषकर जनभावनाओं को सर्वोपरि रखते हुए विकास योजना का क्रियान्वयन करेंगे। निश्चित ही मां करणी के आशीर्वाद से सभी कार्य सफल होंगे और मंदिर की शोभा अत्यंत विशिष्ट प्रतीत होगी।'
करणी माता का मन्दिर का बीकानेर से 30 किलोमीटर दक्षिण दिशा में देशनोक में स्थित है। करणी माता को मां दुर्गा का ही स्वरूप माना जाता है। इस मंदिर की एक खास बात यह भी है कि इस मंदिर में आपको इंसानों से ज्यादा चूहे नजर आएंगे। यहां लगभग 25 हजार चूहें मौजूद हैं, इन काबा भी कहा जाता है। सफेद चूहों को विशेष महत्व दिया जाता है, क्योंकि उन्हें करणी माता के बेटों का अवतार माना जाता है।
Updated on:
03 Mar 2025 07:41 pm
Published on:
03 Mar 2025 07:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
