27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुकाम के आसोज मेले में श्रद्धालु पहुंचने शुरू, दो अक्टूबर को होगा समाज का खुला अधिवेशन

गुरु जम्भेश्वर भगवान के समाधि स्थल पर धोक लगाकर परिवार में सुख-समृद्धि की कामना की

less than 1 minute read
Google source verification

नोखा. मुकाम में आसोज मेले के चलते व्यवस्थाओं का जायजा लेते एसपी कावेंद्र सिंह।

आज रात्रि को होगा जागरण, मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे एसपी

नोखा. मुकाम में आसोज मेला शुरू होने के साथ ही देश के विभिन्न प्रांतों से बिश्नोई समाज के श्रद्धालु पहुंचने शुरू हो गए है। सोमवार को पहुंचे श्रद्धालुओं ने मंदिर में गुरु जम्भेश्वर भगवान के समाधि स्थल पर धोक लगाकर परिवार में सुख-समृद्धि की कामना की। मंगलवार की रात्रि को मंदिर में सत्संग-जागरण होगा, जिसमें जांभोजी की शब्दवाणी व भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। जागरण में समाज की प्रतिभाओं का सम्मान भी किया जाएगा। बुधवार सुबह मंदिर परिसर में बने हवन-कुंड में घी-खोपरे की आहुति दी जाएगी। सुबह 10 बजे अभा बिश्नोई महासभा की ओर से समाज को खुला अधिवेशन होगा। दिनभर श्रद्धालु जांभोजी भगवान को धोक लगाएंगे। मेले में खानपान सहित अन्य घरेलू सामान की अस्थाई दुकानें भी लगी है।

बिश्नोई महासभा की हुई बैठक

आसोज मेले को लेकर सोमवार को अभा बिश्नोई महासभा की प्रधान कार्यालय में बैठक हुई, जिसमें मेले की व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। बाद में पदाधिकारियों ने मेले में बिजली, पानी, यातायात, पार्किंग व बाजार व्यवस्था, निज मंदिर में हवन व्यवस्था का जायजा भी लिया। वहीं, गुरु जंभेश्वर सेवक दल के पदाधिकारी व सदस्यगण भी मुकाम पहुंच चुके हैं, बैठक में उनको जिम्मेदारी दी गई और उन्होंने अपनी ड्यूटी संभाल ली है।

व्यवस्थाओं का लिया जायजा

मुकाम में आसोज मेले के चलते सोमवार को एसपी कावेंद्र सिंह सागर भी मुकाम पहुंचे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ मेले में शांति व कानून व्यवस्थाएं बनाए रखने के लिए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस दौरान एएसपी ग्रामीण डॉ प्यारे लाल शिवरान, सीओ हिमांशु शर्मा, सीआई हंसराज लूणा, बिश्नोई महासभा के महासचिव रुपाराम बिश्नोई, सेवकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद धारणिया, सोहन लाल बिश्नोई भी साथ रहे।