30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दे​खिए…पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बीकानेर दौरे की कुछ हटकर तस्वीरें

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे Ex CM Vasundhra raje Bikaner Visit के दो दिवसीय बीकानेर दौरे के दौरान जहां भी गई लोगों ने चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया। यह सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। देखिए...पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बीकानेर दौरे की कुछ हटकर तस्वीरें-

3 min read
Google source verification
राजे का निराला अंदाज:

जूनागढ़ के सामने मंच पर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को प्यास लगी तो मंच पर रखी पानी की बोतल को उठाया और गट-गट कर पानी पीया। राजे का यह निराला अंदाज देखकर वहां जुटे समर्थक भी तालियां बजाने और जिंदाबाज के नारे लगाने को मजबूर हो गए।

पुरानी यादें ताजा

पुरानी यादें ताजा: पूर्व सीएम वसुंधरा जब जूनागढ़ के सामने पहुंची तो हजारों की भीड़ थी। यहां पर राजे ने गाड़ी से उतरने से पहले हाथ हिलाकर जनता का अभिभावन स्वीकार किया। ऐसा ही नजारा राजे के कुछ साल पहले बीकानेर आने पर देखने को मिला था।

बीकानेर के सर्किट हाउस में चाय पर चर्चा

सोमवार को सर्किट हाउस में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पत्रकारों के साथ चाय पर चर्चा की। इस दौरान उनके साथ श्रीगंगानगर सांसद निहाल चंद, भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, भाजपा के बीकानेर शहर जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह मौजूद रहे। चर्चा परिवार, समाज और मोबाइल के दुष्प्रभावों पर खूब हुई। भाजपा की अंदरूनी राजनीति पर बातचीत राजे को अखरी। इसी के साथ राजे ने चर्चा का समापन कर दिया।

केन्द्र के प्रोजेक्ट पर क्या दें आश्वासन

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सोमवार को सर्किट हाउस से बाहर निकली तो पार्क में कई ग्राम पंचायतों के सरपंच उनका इंतजार कर रहे थे। राजे ने मुलाकात की तो उन्होंने अपनी परेशानी केन्द्र सरकार के भारतमाला सड़क परियोजना को लेकर रखी। ग्रामीणों की मांग थी कि कई दिन से आंदोलन कर रहे है लेकिन उनकी भारत माला एक्सप्रेस हाइवे पर कट देने की मांग पूरी नहीं की जा रही। राजे ने ध्यान से सुना, कागज और नक्शे देखे लेकिन कोई ठोस आश्वासन नहीं दे पाई।

चुनरी ओढ़ने का सिलसिला

राजे के दो दिवसीय बीकानेर दौरे के दौरान जहां भी गई लोगों ने चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया। यह सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। सर्किट हाउस से निकलकर नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका के ऑफिस पहुंची राजे का समर्थकों ने चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया।

अभिभावक का अशीर्वाद:

पूर्व सीएम राजे के दोनों मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान विधायक रहे दिवंगत डॉ. गोपाल जोशी को श्रद्धांजलि देने राजे उनके निवास पर पहुंची। डॉ. जोशी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद राजे ने भावुक होकर कहा कि डॉ. जोशी उनके अभिभावक थे, हमेशा आशीर्वाद दिया।

संकरी गली में भीड़:

राजे ने रविवार को देशनोक, मुकाम और बीकानेर में सभाएं की। यह अलग-अलग नेताओं के शक्ति प्रदर्शन थे। परन्तु सोमवार को जब शहर की संकरी गलियों से होकर डॉ. गोपाल जोशी के निवास पर पहुंची तो वहां भी भीड़ ने राजे की अगवानी की। हर कोई राजे की तस्वीरों को कैमरे में कैद करने को आतुर दिखा।