
Disabled voters
बीकानेर. विधानसभा चुनाव 2018 के तहत होने वाले मतदान के दिन जिले के 3 हजार 703 दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक लाने व ले जाने की विशेष यातायात व्यवस्था की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ एनके गुप्ता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने वर्ष 2018 को सुगम मतदान वर्ष घोषत किया है। इसके तहत आयोग तथा निर्वाचन विभाग का प्रयास रहेगा कि दिव्यांग मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया से जोड़ा जाए। इसके लिए दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक लाने, मतदान के बाद वापस ले जाने के लिए नि:शुल्क यातायात का प्रबंध किया जाएगा।
डॉ. गुप्ता ने बताया कि जिला निर्वाचन विभाग की नैतिक जिम्मेदारी रहेगी कि शत प्रतिशत विशेष योग्यजन अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सके। इसके लिए उनके व उनके सहायकों को मतदान दिवस पर यातायात उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने इसके लिए सम्बंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को चिन्हित कर सभी मतदान केन्द्रों पर यातायात की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। वाहन की उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में राजकीय वाहन का प्रयोग किया जाए। वाहनों की सम्पूर्ण व्यवस्था के लिए जिला परिवहन अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
विधानसभा वार दिव्यांग
श्रीडूंगरगढ़ 1०21
नोखा 862
खाजूवाला 759
बीकानेर पूर्व 290
लूणकरनसर १95
श्रीकोलायत 170
बीकानेर पश्चिम 06
Published on:
14 Oct 2018 01:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
