scriptजिला कलक्टर ने चंदा उड़ाकर मतदान के लिए किया जागरूक | District collector raised awareness for voting | Patrika News

जिला कलक्टर ने चंदा उड़ाकर मतदान के लिए किया जागरूक

locationबीकानेरPublished: May 05, 2019 12:53:34 pm

Submitted by:

Vimal

बीकानेर. जिला प्रशासन के मतदाता जागरूकता अभियान के तहत पतंगोत्सव के साथ तीन दिवसीय समारोह का समापन हुआ।

District collector raised awareness for voting

जिला कलक्टर ने चंदा उड़ाकर मतदान के लिए किया जागरूक

बीकानेर. जिला प्रशासन के मतदाता जागरूकता अभियान के तहत पतंगोत्सव के साथ तीन दिवसीय समारोह का समापन हुआ। इस अवसर पर राव बीकाजी प्रतिमा स्थल पर हुआ कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी कुमारपाल गौतम ने चंदा व पतंग उड़ाकर मतदान का संदेश दिया।
उन्होंने कहा कि इस बार लोकतंत्र का महात्योहार और नगर स्थापना दिवस एक साथ है।
शहरवासी पतंगबाजी का लुत्फ के साथ शत-प्रतिशत मतदान करें ताकि नगर स्थापना दिवस यादगार बन सके।
कार्यक्रम में 40-50 वर्ष पुरानी पतंग तथा 3 फीट की बड़ी चरखी रही आकर्षण का केंद्र रही।
स्वीप सहप्रभारी राजेन्द्र जोशी ने चंदा परम्परा की जानकारी दी और कहा कि
चंदा खुशहाली का प्रतीक है। संस्कृतिकर्मी कृष्णचन्द्र पुरोहित ने जिला कलक्टर के हाथों की अंगुलियों पर पारम्परिक पगडिय़ां एवं साफे बांधे। इस अवसर पर रोबीले, स्वीप कमेटी सदस्य आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो