26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिव्यांग विद्यार्थियों को मिलेंगी नि:शुल्क मोटराइज्ड ट्राई साइकिल

मोटराईज्ड ट्राई साईकिल योजना-2017 के अन्तर्गत पात्र विद्यार्थी के अभिभावकों की वार्षिक आय दो लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए

2 min read
Google source verification
Motorized Tri-cycle

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से राजकीय एवं निजी विद्यालय व महाविद्यालय में नियमित अध्ययनरत चलन नि:शक्तता वाले दिव्यांग विद्यार्थियों को नि:शुल्क मोटराईज्ड ट्राई साइकिल उपलब्ध कराई जाएगी। विभाग के उपनिदेशक एल डी पंवार ने बताया कि मोटराईज्ड ट्राई साईकिल योजना-2017 के अन्तर्गत पात्र विद्यार्थी के अभिभावकों की वार्षिक आय दो लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए तथा प्रार्थी को निर्धारित प्रारूपानुसार आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

अभ्यर्थी को आवेदन के समय पूर्व में केन्द्र या राज्य सरकार की किसी भी योजना के तहत मोटराईज्ड ट्राई-साईकिल बैट्री चलित वाहन प्राप्त नहीं किए जाने के संबंध में शपथ पत्र भी प्रस्तुत करना होगा। इच्छुक अभ्यर्थी योजना की पात्रता एवं शर्तों के अनुरूप निर्धारित आवेदन पत्र भरकर मय वांछित पूर्ण दस्तावेजों के साथ चोपड़ा कटला स्थित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।

105 छात्राओं के नेत्रों की जांच
महावीर इंटरनेशनल बीकाणा वीरा केंद्र एवं एएसजी नेत्र चिकित्सालय समूह के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को बोथरा कन्या महाविद्यालय में नेत्र जांच शिविर लगाया गया। जिसमें 105 छात्राओं के आंखों की जांच की। महाविद्यालय के ट्रस्टी शांतिलाल बोथरा ने बीकाणा वीरा को स्मृति चिन्ह देकर वीरा बहनों का सम्मान किया व महाविद्यालय में खेल कूद सप्ताह का बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ भी वीरा बहनों से करवाया। शिविर में चारु नाहटा, कोषाध्यक्ष वीरा उमा जैन, निदेशक वीरा मनीषा डागा एवं मंजू बोथरा आदि ने अपनी सेवाएं दी।

आरएसवी की ओजस्वी राज्य स्तर पर प्रथम
बीकानेर . जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित आरएसवी उच्च माध्यमिक विद्यालय की कक्षा 12 की विज्ञान वर्ग की छात्रा ओजस्वी भटनागर ने चित्तौडग़ढ़ जिले में राजकीय शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य स्तरीय गणित, विज्ञान एवं पर्यावरण प्रदर्शनी में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। ओजस्वी ने वहां विद्यार्थी सेमिनार प्रतियोगिता में 'डिजिटल आदान-प्रदान-संभावनाएं और चुनौतियां' विषय पर अपना शोध प्रस्तुत कर बीकानेर जिले का प्रतिनिधित्व किया।