9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

धनतेरस कल, जमकर होगी खरीदारी, यह रहेगा शुभ मुहूर्त

परम्परा के अनुसार धनरा त्रयोदशी के दिन धन-सुख समृद्धि के लिए पीतल, चांदी, स्वर्ण आदि के पात्रों की खरीदारी की जाती है।

2 min read
Google source verification
diwali 2017

धनतेरस व धन्वन्तरि जयंती मंगलवार को मनाई जाएगी। इस दिन से पांच दिवसीय दीपोत्सव शुरू हो जाएगा। लोग शुभ मुहूर्त में आभूषण, बर्तन, वस्त्र आदि की खरीदारी करेंगे। वहीं भगवान धन्वन्तरि की पूजा-अर्चना की जाएगी। श्री मोहता आयुर्वेदिक रसायनशाला के तत्वावधान में त्यागी वाटिका स्थित मोती भवन में दोपहर 12:15 बजे धन्वन्तरि जयंती समारोह आयोजित किया जाएगा। लोग दीपावली की तैयारियों में जुटे हैं। दीपक व अन्य सामान की भी खरीदारी कर रहे हैं।

इसलिए जलाते दीये
कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष में त्रयोदशी के दिन सायंकाल से कार्तिक शुक्ल द्वितीया (भैया दूज) तक घर के बाहर दीये जलाए जाते हैं। पंचागकर्ता राजेन्द्र किराड़ू बताते हैं कि यमराजा को प्रसन्न करने के लिए यमदीप दान करने का विधान शास्त्रों में है। मान्यता है कि इससे अपमृत्यु का नाश होता है। इसी दिन सागर मंथन के दौरान देव वैद्य धन्वन्तरि प्रकट हुए थे। मतानुसार इस दिन भगवान धन्वन्तरि का पूजन किया जाना चाहिए।

इनकी करते खरीदारी
परम्परा के अनुसार धनरा त्रयोदशी के दिन धन-सुख समृद्धि के लिए पीतल, चांदी, स्वर्ण आदि के पात्रों की खरीदारी की जाती है। साथ ही स्वर्ण और चांदी व रत्नों के आभूषण भी खरीेदे जाते हैं। लोग मिट्टी के दीये और सजावटी सामान की खरीदारी में पहले से ही कर रहे हैं।

धनतेरस पर यह रहेगा खरीदारी का मुहूर्त
स्थिर लग्न : सुबह 9.03 से 11:24 बजे तक
लाभ का चौघडिय़ा : सुबह 11:01 से 12:20 बजे तक
अमृत का चौघडिय़ा : दोपहर 12:20 से 1:47 बजे तक
शुभ का चौघडिय़ा : दोपहर 3:12 से शाम 4:37 बजे तक
(पंडित राजेन्द्र किराड़ू के अनुसार)

दीपावली के मौके पर 9 फायर ब्रिगेड गाडिय़ां रहेंगी तैयार
दीपोत्सव के दौरान शहर के किसी भी क्षेत्र में आग लगने की घटना पर शीघ्र कार्रवाई को लेकर अग्निशमन दल ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। दीपावली के दौरान शहरी क्षेत्र के चार पुलिस थानों में जहां फायर ब्रिगेड के वाहनों को हर समय अलर्ट पर रखा जाएगा, वहीं मुरलीधर और बीछवाल केन्द्रों पर भी वाहन चौबीस घण्टे तैयार रहेंगे।


फायर अधिकारी के अनुसार दीपावली को लेकर शहर के अत्यधिक भीड़भाड वाले स्थानों, बाजारों, सड़कों पर विशेष नजर रखी जाएगी। दीपावली पर आतिशबाजी के दौरान या किसी कारण से लग सकने वाली आग पर तीव्र गति से कार्रवाई करने के लिए योजना तैयार की गई है।

नौ वाहन और आधुनिक उपकरण
फायर अधिकारी के अनुसार अग्निशमन बेडे में नौ वाहन शामिल हैं। इनमें से चार वाहन सदर थाना, नयाशहर, कोटगेट और सिटी कोतवाली में तैनात रहेंगे। वहीं आग बुझाने के साधनों में फायर फायटिंग ग्लबस, वर्किंग ग्लबस, चार नॉर्थ अमेरिकन स्टेण्डर्ड नोजल आदि शामिल किए गए है। बड़े वाहनों के साथ छोटे वाहन और एक गाडी फोम लोडेड होगी जो त्वरित कार्रवाई करेगी।

इन नम्बरों पर करें सूचित
फायर अधिकारी के अनुसार आग से संबंधित किसी प्रकार की सूचना के लिए आमजन 101 नम्बर सहित मुरलीधर अग्निशमन केन्द्र के फोन नम्बर 2226914 तथा बीछवाल अग्निशमन केन्द्र के फोन नम्बर 2226915 पर सूचित कर सकते है।