
बीकानेर। संभाग के सबसे पड़े पीबीएम अस्पताल में आने वाले आरजीएचएस मरीजों की पर्ची पर चिकित्सक को अब अपना पूरा नाम लिखना होगा। साथ ही दवाइयों एवं जांचों का नाम भी स्पष्ट लिखना होगा। राजस्थान पत्रिका के 30 अप्रेल के अंक में पर्ची बन रही पहेली: डॉक्टर का नाम…ढूंढते रह जाओगे शीर्षक से समाचार से प्रकाशित किया गया था।
मामले को गंभीरता से लेते हुए अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुरेन्द्र वर्मा ने आदेश जारी कर सभी चिकित्सकों को निर्देश दिए हैं कि आउटडोर में आने वाले आरजीएचएस के मरीजोंं की पर्ची पर चिकित्सक अपना पूरा नाम, दवाइयां एवं जांचों को स्पष्ट रूप से लिखेंगे। ताकि मरीजों को दवा के लिए परेशान न होना पड़े।
यह भी पढ़ें
सभी विभागाध्यक्षों को भेजे आदेश में कहा गया है कि अपने अधीन सभी चिकित्सकों को पाबंद करें कि मरीज की दवा पर्ची पर राज्य सरकार के निर्देशों के अनुपालना में दवाइयों के नाम स्वच्छ अक्षरों में लिखें तथा चिकित्सक अपने हस्ताक्षर व अपना नाम तथा रजिस्ट्रेशन नंबर स्पष्ट अक्षरों में अंकित करें।
Published on:
03 May 2025 05:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
