
Shooting Range Opening
बीकानेर. मानव प्रबोधन प्रन्यास की ओर से संचालित नवनिर्मित महाराजा डॉ. करणीसिंह शूटिंग रेंज का गुरुवार को लोकार्पण किया गया। समारोह में अतिथियों ने पूजा-अर्चना कर, निशाना लगाकर उद्घाटन किया। समारोह में केन्द्रीयमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि महाराजा करणीसिंह के नाम से स्थापित शूटिंग रेंज से प्रशिक्षण प्राप्त कर बीकानेर के अन्तरराष्ट्रीय स्तर के निशानेबाज निकलेंगे, जो पदक प्राप्त करेंगे। निशानेबाजी की गौरवशाली परम्परा को आगे बढ़ाएंगे।
बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धि कुमारी ने कहा कि शूटिंग रेंज में युवाओं को अलग-अलग प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए तैयारी करने का अवसर मिलेगा। वे निशानेबाजी खेल में निरन्तर प्रगति करेंगे। स्वामी संवित् सोमगिरि महाराज ने कहा कि यह धोरों, ऋ षि-मुनियों की धरती है, वेदों की ऋ चाएं गुंजायमान हैं। हमारी भाषाएं, संस्कृति, दर्शन समृद्ध है। हमें श्रेष्ठ परम्परा का पालन करना है।
मीडिया प्रभारी विवेक मित्तल ने बताया कि 11 अक्टूबर को होने वाली संवित शूटिंग चैम्पियनशिप-2018 व संवित शूटिंग संस्थान का प्रतीक चिन्ह लोगो स्वामी जी व सिद्धि कुमारी की आेर से जारी किया गया। इससे पूर्व राजमाता सुशीला कुमारी बीकानेर का सन्देश वाचन सिद्धि कुमारी ने तथा राज्यसभा सांसद ओम माथुर का सन्देश वाचन अमित जांगिड़ ने किया।
श्रेष्ठ शिक्षक व शोधार्थियों को मिलेंगे पुरस्कार
बीकानेर. स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विवि की बुधवार को बोर्ड ऑफ मैनेजमेन्ट (बोम) की बैठक में निर्णय किया गया कि विवि श्रेष्ठ शिक्षक एवं श्रेष्ठ शोध करने वाले शोधार्थी को पुरस्कार देगा। इस पुरस्कार के लिए विशेषज्ञों की कमेटी बनाई गई है। वहीं निजी महाविद्यालयों का औचक निरीक्षण तथा खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले अधिकारियों एवं विद्यार्थियों के भत्तों का पुनर्निर्धारण किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. बीआर छीपा ने की। बैठक में बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट की 97वीं, 100 वीं तथा 98 वीं एवं 99 वीं विशेष सहित विभिन्न बैठकों के कार्यवृत्त की पुष्टि तथा कार्यवाही का अनुमोदन किया गया।
वहीं कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान को एसकेआरएयू में विभाग बनाने, शिक्षण एवं अन्य शुल्क पुनर्भरण, विद्या परिषद के निर्वाचित सदस्यों के लिए अनुभव में छूट सहित विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में विवि के वर्ष 2016-17 के वार्षिक प्रतिवेदन, वित्त समिति की बैठक के कार्यवृत्त तथा वर्ष 2018-19 के लिए विवि के आय व्यय अनुमान वर्ष 2017-18 के संशोधित अनुमान सहित वर्ष 2016-17 की बैलेंस सीट का अनुमोदन भी किया गया। बैठक में राज्यपाल की ओर से मनोनीत प्रतिनिधि डॉ. भरतसिंह, डॉ. प्रवीण सिंह राठौड़, प्रो. एचएस शर्मा एवं डीन-डायरेक्टर ने भाग लिया।
Published on:
05 Oct 2018 08:46 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
