तेज गति के साथ सड़क पर आई नीलगाय की वजह से हुए हादसे में जहां कार के चालक की मौत हो गई। इस दौरान कार में सवार दूसरा व्यक्ति कालू निवासी नारायण पुत्र केसराराम नाई के सीट बैल्ट लगा होने से मामूली चोट आने से जान बच गई। अन्यथा काफी दूर पलटकर गिरी कार में उसकी भी जान जा सकती थी। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई।
कालू थाने के एएसआइ अमराराम पंवार ने बताया कि कालू निवासी सीताराम (35) पुत्र ओमप्रकाश मेघवाल रविवार सुबह करीब 10.30 बजे अपनी कार में निजी कार्य के लिए कालू से लूणकरनसर जा रहा था। इस दौरान स्टेट हाइवे के टोल प्लाजा से पहले सड़क पर नीलगाय आने से कार अनियन्त्रित होकर पलट गई। हादसे के दौरान तेज गति के चलते कार करीब 250-300 फीट तक कई बार पलटकर सड़क के किनारे एक खेत में जा गिरी। कार पलटने से चालक सीताराम की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद मौके पर पहुंचे टोल प्लाजा के लोगों ने कार में सवार दोनों युवकों को लूणकरनसर सीएचसी में भर्ती करवाया गया। जहां सीताराम को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के चाचा कालू निवासी अमराराम पुत्र पीराराम मेघवाल की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर लाश परिजनों को सुपुर्द की है। हादसे के बाद मृतक के परिवार में गममीन माहौल हो गया।