
कोहरे के कारण रेल यातायात प्रभावित हो रहा है। कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से आ जा रही हैं। कम विजिबिलिटी का ट्रेनों पर असर पड़ रहा है। खास कर नईदिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में इन दिनों कोहरे के कारण यात्री परेशान हैं। शादी का सीजन होने की वजह से लोगों को अपनी मंजिल तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों की भीड़ देखी जा रही है।
रेलवे कर रहा जतन
कोहर से निपटने के लिए रेलवे ने रात्रिकालीन गश्त (पैट्रेलिंग) शुरू कर रखी है। बीकानेर मंडल के सभी स्टेशनों से गुजरने वाली ट्रेनों के इंजन में सीनियर सेक्शन इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर पैट्रोलिंग का जाजया ले रहे हैं। रेलवे ट्रेक पर पैट्रोल मैन रेलवे पटरियों पर गश्त कर रहे हैं।
घने कोहरे में भी सिग्नल देखने के लिए इंजन के अंदर फोग सेफ डिवाइस लगाए गए हैं। इससे इंजन चालक को सहुलियत रहती है। इस तकनीक से चालक को सिग्नल का पता चलता रहता है। बीकानेर मंडल के कई क्ष्ेात्रों में सर्दी के मौसम में घना कोहरा छाया रहता है। इसको देखते हुए रेलवे ने अभी से इंतजाम शुरू कर दिए हैं।
इन क्षेत्रों में रहता है कोहरे का असर
बीकानेर मंडल के श्रीगंगानगर, सूरतगढ़, हनुमानगढ़, हिसार, भिवानी, सिरसा, रतनगढ़ आदि क्षेत्रों में सर्दी के मौसम में घना कोहरा रहता है। इसके अलावा उत्तर भारत के शहरों में कोहरे की अधिकता रहती है, इससे ट्रेनों की शिड्युल गड़बड़ा जाता है।
अवध-आसाम साढ़े 13 घंटे, हावड़ा तीन घंटे देरी से पहुंची
कोहरे के कारण गुुरुवार को डिब्रुगढ़ से चलकर लालगढ़ आने वाली (अवध-आसाम) एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से करीब साढ़े 13 घंटे देरी से लालगढ़ पहुंची। यह ट्रेन अल सुबह 4.30 बजे लालगढ़ आती है, गुरुवार को शाम करीब छह बजे लालगढ़ पहुंची।
इस कारण लालगढ़ से डिब्रुगढ़ जाने वाली ट्रेन शाम 19.45 की बजाय रात करीब 23.45 बजे रवाना हुई। इसी तरह हावड़ा से चलकर बीकानेर आने वाली ट्रेन अपने निर्धारित समय से तीन घंटे बीस मिनट देरी से बीकानेर पहुंची। यह ट्रेन सुबह 8.45 की बजाय दोपहर 12 बजे बीकानेर पहुंची।
मौसम का असर
उत्तर भारत में कोहरे का असर है। इस कारण कई ट्रेनें प्रभावित हैं। बीकानेर मंडल के स्टेशनों में कोहरे के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। सभी स्टेशन मास्टरों को अलर्ट किया गया है। इसके अलावा नाइट पैट्रोलिंग चल रही है।
सीआर कुमावत, वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक, बीकानेर।
Published on:
01 Dec 2017 09:43 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
