23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षा विभाग: क्रमोन्नत की गई स्कूलों में नए शिक्षण सत्र से प्रवेश शुरू

शिक्षण सत्र 2018-19 में 28 उच्च प्राथमिक स्कूलों को माध्यमिक में तथा 27 माध्यमिक स्कूलों को उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत करने के आदेश जारी किए हैं।

2 min read
Google source verification

बीकानेर. राज्य सरकार ने शिक्षण सत्र 2018-19 में 28 उच्च प्राथमिक स्कूलों को माध्यमिक में तथा 27 माध्यमिक स्कूलों को उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत करने के आदेश जारी किए हैं। क्रमोन्नत की गई स्कूलों में नए शिक्षण सत्र से प्रवेश शुरू कर दिए जाएंगे।

माध्यमिक व प्रारंभिक शिक्षा निदेशकों ने इनके संबंधित जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को इसके लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जिन माध्यमिक स्कूलों को उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत किया गया है उनमें शिक्षण सत्र 2018-19 में कक्षा 11 में प्रवेश हो सकेंगे तथा द्वितीय वर्ष में कक्षा 12 में प्रवेश लिए जा सकेंगे।

माध्यमिक निदेशक नथमल डिडेल की ओर से जारी आदेशो में जिला शिक्षा अधिकारियों को तीन ऐच्छिक विषयों का चयन कर निदेशालय को मेल से सूचित करने के निर्देश दिए हैं। पहले सत्र में इन क्रमोन्नत उच्च माध्यमिक स्कूलों में ऐच्छिक विषयों के व्याख्याता ही दिए जाएंगे जबकि अनिवार्य हिंदी व अंग्रेजी विषय को वरिष्ठ अध्यापकों को शिक्षण कराना होगा।

बीकानेर की एक-एक स्कूल क्रमोन्नत
बीकानेर जिले की राउप्रावि, सार्दुलगंज को माध्यमिक में तथा बालिका माध्यमिक सूरसागर को उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत किया गया है।

१७ जिलों में क्रमोन्नत हुए विद्यालय
उच्च प्राथमिक से माध्यमिक में 28 अजमेर जिले में 8, बूंदी में 4, चित्तौडग़ढ़ में 3, बाड़मेर, राजसमन्द व उदयपुर में 2-2, बीकानेर, धौलपुर, प्रतापगढ़ व सीकर जिले में एक-एक उच्च प्राथमिक स्कूल को माध्यमिक में क्रमोन्नत किया
गया है।

माध्यमिक से उच्च माध्यमिक में 27
अलवर जिले में 5, राजसमंद में 4, हनुमानगढ़ व झालावाड़ में 3-3, भीलवाड़ा, जयपुर , सीकर व कोटा में 2-2, अजमेर, बीकानेर, बूंदी व बाड़मेर जिले में 1-1 माध्यमिक स्कूल को उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत किया गया है।

23 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे प्रमुख शासन सचिव


बीकानेर. शिक्षा विभाग ने अगले शिक्षण सत्र 2018-19 की तैयारियां शुरू कर दी है। विभाग के प्रमुख शासन सचिव नरेश पाल गंगवार इसी सिलसिले में 23 अप्रेल को दोपहर 1 से 4 बजे तक राज्य के सभी प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा के उपनिदेशकों, जिला शिक्षा अधिकारियों, ब्लाक शिक्षा अधिकारियों, पीईईओ आदि को अटल सेवा केंद्रों के माध्यम से संबोधित करेंगे।

इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में नए शिक्षण सत्र में सरकारी स्कूलों में नामांकन वृद्धि करने, ड्रॉप आउट बच्चों को सरकारी स्कूलों से जोडऩे, शाला दर्पण व शाला दर्शन पोर्टल को अपडेट करने, शाला सिद्धि, क्लिक योजना, ट्रांसपोर्ट वाउचर, आंगनबाड़ी केंद्रों के समन्वय, मेंटर टीचर्स की नियुक्ति, कक्षा 6 व 9 के विद्यार्थियों के लिए रेमेडियल कक्षाएं, ई ज्ञान पोर्टल का स्कूलों द्वारा उपयोग करने सहित कई विषयों पर प्रमुख शासन सचिव गंगवार अधिकारियों को संबोधित करेंगे।