scriptदिल्ली में इस्तेमाल हुई किताबों से बनेगा बुक बैंक | Delhi government to form book banks by collecting old books | Patrika News
शिक्षा

दिल्ली में इस्तेमाल हुई किताबों से बनेगा बुक बैंक

जब बच्चे एक कक्षा पास कर दूसरी में जाते हैं तो उन्हें नई किताबों का सेट दिया जाता है

Apr 21, 2018 / 03:13 pm

जमील खान

Book Bank

दिल्ली सरकार ने उसके अधीन आने वाले स्कूलों से कहा है कि वे सभी कक्षाओं के बच्चों से पुरानी और काम में आने वाली किताबें लेकर ‘बुक बैंक’ बनाए। राज्य सरकार ने यह कदम राष्ट्रीय हरित न्यायाधीकरण (NGT) के उस फैसले के बाद उठाया है जिसमें कहा गया था कि पुरानी किताबों का बेहतर तरीके से इस्तेमाल हो। इन बैंकों के जरिए वंचित बच्चों को किताबें मुहैया करवाई जाएंगी।

Home / Education News / दिल्ली में इस्तेमाल हुई किताबों से बनेगा बुक बैंक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो