
Education Department Bikaner
बीकानेर. प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब शिक्षकों के पदों का आवंटन नए सिरे से होगा। शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। विभाग स्टाफिंग पैटर्न के मुताबिक नए सिरे से पदों का आवंटन करेगा। स्कूलों में छात्र संख्या के आधार पर पदों का आवंटन किया जाएगा। जिन स्कूलों की छात्र संख्या में बढ़ोतरी हुई है, वहां पदों की संख्या बढ़ेगी। वहीं जहां छात्र संख्या कम हुई है, वहां पदों में कटौती होगी।
इसके लिए विभाग ने स्कूलों से विद्यार्थियों का नामांकन व छात्र संख्या मांगी है। इससे स्कूल इन विद्यार्थियों को शाला दर्शन व शाला दर्पण पोर्टल पर अपडेट कर सकते हैं, लेकिन प्रदेश के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक के करीब दो हजार स्कूलों ने अभी तक नामांकन अपडेट नहीं किए हैं। दरअसल, शिक्षा विभाग में जून, 2015 में 30 सितंबर, 2014 की छात्र संख्या को आधार मानकर स्टाफिं ग पैटर्न लागू किया था। तीन साल बाद अब इसकी नए सिरे से समीक्षा कर पद आवंटन किया जाएगा। स्टार्फिं ग पैटर्न से माध्यमिक व उच्च माध्यमिक में करीब २५ हजार पदों का आवंटन होगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने समस्त संस्थाप्रधान, पीईईओ को 20 अक्टूबर तक शालादर्पण पोर्टल पर स्कूल की नवीनतम कक्षावार, विषयवार छात्र संख्या अपलोड के निर्देश दिए हैं। निर्धारित अवधि में कार्य पूरा नहीं करने, गलत सूचना अपलोड करने की स्थिति में संबंधित संस्थाप्रधान के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह है आंकड़े
प्रदेशभर में १४ हजार २७१ माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में ४८ लाख ९८ हजार ९२० विद्यार्थी नामांकित है। इनमें करीब दो हजार स्कूलों का अभी तक नामांकन अपडेट नहीं किया।
नामांकन अपडेट तिथि बढ़ाने की मांग
शिक्षा विभाग में स्टाफिं ग पैटर्न के अनुसार नए पद आवंटन की प्रक्रिया जल्द शुरू करवाने की मांग को लेकर राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ रेस्टा के बैनर तले शिक्षा निदेशालय के सामने विगत दिनों 11 दिन धरना, 2 दिन क्रमिक अनशन किया गया। उसके बाद निदेशक नथमल डिडेल से सकारात्मक वार्ता व स्टाफिं ग पैटर्न को लेकर शिक्षा सचिव को पत्र लिखने के बाद धरना स्थगित किया गया। निदेशक डिडेल ने एक आदेश जारी कर सभी संस्थाप्रधानों को 20 अक्टूबर तक शालादर्पण पर नामाकंन अपडेट के आदेश दिए, लेकिन विजयदशमी त्योहार होने के कारण स्कूलों में तीन दिन अवकाश रहा है। इससे सभी स्कूलों में ये काम पूरा नहीं हो पाया। इसलिए राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ रेस्टा के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहरसिंह सलावद ने निदेशक से शालादर्पण पर नामांकन अपडेट की तिथि बढ़ाने की मांग की है।
सॉफ्टवेयर से पद स्वीकृत होंगे
सभी स्कूलों से नामांकन के अनुसार पर सूचना मांगी है। कुछ स्कूलों ने नामांकन अपडेट नहीं किए है तो चार-पांच दिन में नामांकन अपडेट कर सकते है। राज्य सरकार द्वारा बनाए सॉफ्टवेयर से नामांकन के आधार पर ऑटोमैटिक स्कूलों में पद स्वीकृत किए जाएंगे।
नथमल डिडेल, निदेशक, माध्यमिक शिक्षा बीकानेर
इतने विद्यार्थियों पर इतने शिक्षक
एक से ६० तक दो शिक्षक
६१ से ९० तक तीन शिक्षक
९१ से १२० तक चार शिक्षक
१२१ से १५० तक पांच शिक्षक
१५१ से २०० तक पांच शिक्षक व एक प्रधानाध्यापक
२०१ से २४० तक छह शिक्षक व एक प्रधानाध्यापक
२४१ से २८० तक सात शिक्षक व एक प्रधानाध्यापक
२८१ से ३२० तक आठ शिक्षक व एक प्रधानाध्यापक
३२१ से ३६० तक नौ शिक्षक व एक प्रधानाध्यापक
३६१ से ४०० तक दस शिक्षक व एक प्रधानाध्यापक
४०१ से ४४० तक ग्यारह शिक्षक व एक प्रधानाध्यापक
४४१ से ४८० तक बारह शिक्षक व एक प्रधानाध्यापक
४८१ से ५२० तक तेरह शिक्षक व एक प्रधानाध्यापक
५२१ से ५६० तक चौदह शिक्षक व एक प्रधानाध्यापक
५६१ से ६०० तक पन्द्रह शिक्षक व एक प्रधानाध्यापक
६०१ से ६४० तक सौलह शिक्षक व एक प्रधानाध्यापक
Published on:
23 Oct 2018 08:18 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
