22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चालू शैक्षणिक सत्र में अच्छा परिणाम मिलने की उम्मीद, यह है कारण

जुलाई माह में सभी स्कूलों में व्याख्याताओं की नियुक्तियां कर दी गई हैं। इसका शैक्षणिक गुणवत्ता पर सकारात्मक प्रभाव पडेगा।

2 min read
Google source verification
teacher

राज्य भर के नौ मण्डलों में उप निदेशक तथा सभी जिलों में जिला शिक्षा अधिकारी के पद भरे हुए हैं। इन पदों पर अधिकारी सक्रियता से कार्य कर रहे हैं। इस साल राज्य में सरकारी स्कूलों में 6 लाख नामांकन बढ़े है। कुल नामांकन 45 लाख तक पहुंच गया है। राज्य भर के शिक्षा अधिकारियों की 25 बिन्दुओं पर दो दिवसीय बैठक के बाद माध्यमिक एवं प्राथमिक शिक्षा निदेशक नथमल डिडेल ने दावा किया है कि राज्य की सरकारी स्कूलों में चालू शैक्षणिक सत्र का परिणाम उत्साहवर्धक आएगा।

सोमवार को 'पत्रिका' के साथ हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि जुलाई माह में सभी स्कूलों में व्याख्याताओं की नियुक्तियां कर दी गई हैं। इसका शैक्षणिक गुणवत्ता पर सकारात्मक प्रभाव पडेगा। उन्होंने कहा कि राज्य में शिक्षा विभाग की योजनाओं और शैक्षणिक कार्यों की बेहतर निगरानी हो रही है।

उप निदेशक एवं जिला शिक्षा अधिकारियों से 25 बिन्दुओं की समीक्षा में राज्य में अधिकांश बिन्दुओं में स्थिति संतोषजनक पाई गई। जहां कमियां पाई गई हैं, वहां निर्देश दिए गए हैं। स्थायीकरण एवं विकलांग भत्तों के मामलों में डीडी एवं डीओ को चैक लिस्ट जारी की गई है। इससे योजनाओं को लागू करने तथा लम्बित कार्यों में गति आएगी।
निदेशक ने यह भी दावा किया कि पूरे प्रदेश में सरकारी विद्यालयों पर निगरानी व्यवस्था सुदृढ़ हुई है।

जिला शिक्षा अधिकारियों के पद पदोन्नति से भरे गए हैं। सभी जिला शिक्षा अधिकारी ऊर्जावान है। उनके लिए पदोन्नति की और संभावनाएं बनती हैं। जुलाई में डीईओ के अलावा व्याख्याताओं के पदों पर भर्ती की गई। इसके आशाजनक परिणाम इस शिक्षा सत्र में मिलेंगे। दो दिवसीय बैठक के दौरान जारी निर्देशों की क्रियान्विति पर निदेशालय स्तर पर निगरानी की जा रही है। इससे स्कूल प्रशासन से लेकर डीईओ, डीडी एवं निदेशालय स्तर तक काम में गति आई है।

'आधी रात के बाद' का मंचन 25 को
संकल्प नाट्य समिति के तत्वावधान में डॉ. शंकर शेष के लिखे नाटक 'आधी रात के बाद' का मंचन बुधवार को श्रीरामसर रोड स्थित धरणीधर महादेव मंदिर परिसर स्थित रंगमंच पर होगा। नाटक का निर्देशन मंजूलता रांकावत करेंगी। सह निर्देशन गौरव पारीक करेंगे। इसमें आजाद सोनी, राजेश्वर सुथार, विकास सोनी मुख्य भूमिका निभाएंगे।