22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिला उद्योग संघ ने की जीएसटी की विसंगतियां दूर करने की मांग

पदाधिकारियों ने वित्त मंत्री सहित केन्द्र सरकार के मंत्रियों को ज्ञापन भेजकर जीएसटी की विसंगतियों को दूर करने की मांग की है।

2 min read
Google source verification
GST news

जिला उद्योग संघ ने रविवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली को ज्ञापन भेजकर जीएसटी की विसंगतियों को दूर करने की मांग की। अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया एवं नरेश मित्तल ने अवगत कराया कि जीएसटी को लेकर बनाई गई हेल्पलाइन कारगर साबित नहीं हो रही है। एेसे में व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने बताया कि 16 अगस्त तक पोर्टल की खामी के कारण कम्पोजिशन के विकल्प का भी अधिकतर व्यापारी फायदा नहीं ले सके। विसंगति के चलते अब रिटर्न भरने में भी परेशानी हो रही है। बीकानेर कर सलाहकार संघ के पदाधिकारियों ने भी वित्त मंत्री सहित केन्द्र सरकार के मंत्रियों को ज्ञापन भेजकर जीएसटी की विसंगतियों को दूर करने की मांग की है।

संघ के अध्यक्ष एसएल हर्ष ने जीएसटी कम्पलाइस की पेचीदगियों एवं विषमताओं के रहते जुर्माना एवं लेटलतीफी वसूली से जुड़ी विसंगति को दूर करने की जरूरत है। खामियों के चलते प्रतिदिन दो सौ रुपए के हिसाब से व्यापारी को देने पड़ रहे हैं।

जीएसटी से परेशानी पर हुई परिचर्चा
टेक्स कन्सल्टेंट्स एसोसिएशन की रविवार को दीनदयाल छींपा की अध्यक्षता में बैठक रखी गई। इसमें जीएसटी कानून के प्रावधानों से व्यापारियों एवं कर सलाहकारों को होने वाली परेशानियों पर चर्चा की गई। इस बारे में केन्द्र सरकार को ज्ञापन भेजकर इन परेशानियों को समाप्त करने की मांग की जाएगी।

यह रही मांगें जीएसटी का पॉर्टल अब तक भी पूरी तरह से काम नहीं कर रहा है। मार्च तक किसी भी प्रकार की पेनल्टी नहीं लगाई जाए। जो पेनल्टी लगाई गई है, उसकी क्रेडिट इलेक्ट्रॉनिक केस लेजर में दे दी जाए।रेगुलर से कम्पोजिशन एवं कम्पोजिशन से रेगुलर अप्लाई कर दिया गया था। परन्तु पोर्टल की गलती की वजह से अभी तक स्थिति में परिवर्तन नहीं हुआ। जबकि व्यापारी नई स्थिति से व्यापार करने लगा है।

जीएसटी में रिवाईजरिटर्न का कोई प्रावधान नहीं है। अत: रिटर्न में रिवाईज रिटर्न की व्यवस्था की जाए। जीएसटी पोर्टल को गतिशील किया जाए ताकि समय की बचत हो। बैठक में एसोसिएशन के सदस्यों ने इस संबंध में कार्रवाई नहीं होने पर जीएसटी का कार्य नहीं करने एवं सरकार की नीतियों के विरुद्ध प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी। बैठक में गोपाल लुणावत, संदीप कांकरिया, उत्तम लुणावत, कैलाश बिश्नोई, दीपक सेठिया, चैनाराम जाट, पंकज चाण्डक, ललित गोलछा, अभिनव मरोठी, ललित सैन, पीयूष रांका आदि उपस्थित थे।