
बीकानेर. जिले के 60 प्रतिशत स्कूल मिड-डे मील की रोजाना की जानकारी टोल फ्री नंबर पर एसएमएस के माध्यम से नहीं दे रहे है। इससे शिक्षा विभाग के पास इन स्कूलों के मिड-डे मील की पूरी जानकारी नहीं पहुंच रही है। इसको लेकर मंगलवार को प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी ने ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी, पंचायत समिति, पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी व संस्था प्रधानों को निर्देश दिए हैं।
मिड-डे मील आयुक्त जयपुर की ओर से एमडीएम एसएमएस पोर्टल पर अधिनस्थ विद्यालयों की एसएमएस की स्थिति जांचने पर बीकानेर जिले की स्थिति न्यून रही। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि स्कूलों में मिड-डे मील की जानकारी रोजाना टोल फ्री नंबर १५५४४ पर दी जाती है।
इसमें कक्षा एक से पांच तथा कक्षा छह से आठ तक के बच्चों को दिए जा रहे पोषाहार की जानकारी दी जाती है, लेकिन जिले के कुल १९८७ स्कूलों में से सिर्फ ४० फीसदी ही मिड-डे मील की रोजाना की जानकारी एसएमएस से दे रहे है।
अगस्त में बजट नहीं
अधिकारियों ने बताया कि कई बार आदेश जारी हो चुके हैं, लेकिन इसकी पालना नहीं हो रही है। अब विभाग इन स्कूलों को अगस्त के मिड-डे मील का बजट नहीं देगा। साथ ही अगस्त से उन्हीं विद्यालयों के उपयोगिता प्रमाण पत्र का समायोजन किया जाएगा, जिन्होंने शत प्रतिशत एसएमएस किया हो। अगर इन विद्यालयों ने एसएमएस पर पूरी जानकारी नहीं भेजी तो इनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
मेडिकल कॉलेज के छात्र छात्राओं ने लगाए पौधे
बीकानेर. सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज पौधरोपण समिति की ओर से मंगलवार को कॉलेज के छात्र और नवनिर्मित छात्रा छात्रावास में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. एलए गौरी, डॉ. विजेन्दर बिनावरा तथा एसबीआई के मुख्य प्रबंधक सुरेश शर्मा ने की।
समिति सदस्य डॉ. सुनील हर्ष ने बताया कि पहले दिन करीब १६० पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में चीफ वार्डन डॉ. जीएल मीणा, डॉ. दिनेश चौधरी, डॉ. राजेंद्र सौगत, डॉ. मुकेश बेनीवाल, डॉ. अभिषेक बिन्नाणी, डॉ. सुधीर शर्मा, डॉ. अशोक सोखल, डॉ. विजेयता मोदी आदि मौजूद थे।
Published on:
25 Jul 2018 08:33 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
