scriptElection Near, Liquor Truck Caught Again, Was Going To Gujarat | चुनाव नजदीक, फिर पकड़ा गया शराब लदा ट्रक, गुजरात जा रहा था | Patrika News

चुनाव नजदीक, फिर पकड़ा गया शराब लदा ट्रक, गुजरात जा रहा था

locationबीकानेरPublished: Nov 22, 2022 02:30:25 am

Submitted by:

Brijesh Singh

शाम को श्रीगंगानगर की तरफ से एक ट्रक आया, जिसे रोक कर तलाशी ली गई। चालक से बिल्टी मांगी, तो उसके पास पशुआहार की बिल्टी मिली। पुलिस टीम ने ट्रक की तलाशी ली, तो हैरान रह गए।

चुनाव नजदीक, फिर पकड़ा गया शराब लदा ट्रक, गुजरात जा रहा था
चुनाव नजदीक, फिर पकड़ा गया शराब लदा ट्रक, गुजरात जा रहा था
बीकानेर. जामसर पुलिस ने अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा है। जब्त शराब की कीमत लाखों रुपए हैं। ट्रक चालक व खलासी को गिरफ्तार किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सुनील कुमार ने बताया कि सोमवार को जामसर एसएचओ इन्द्रकुमार को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि लाखों रुपए की शराब अवैध रूप से परिवहन कर ले जाई जा रही है। सूचना के बाद एसएचओ इन्द्र कुमार, हेडकांस्टेबल विनोद भांभू एवं टीम ने खारा के पास नाकाबंदी लगाई। शाम को श्रीगंगानगर की तरफ से एक ट्रक आया, जिसे रोक कर तलाशी ली गई। चालक से बिल्टी मांगी, तो उसके पास पशुआहार की बिल्टी मिली। पुलिस टीम ने ट्रक की तलाशी ली, तो हैरान रह गए। पशुआहार के थैलों के नीचे शराब के कार्टन रखे हुए थे।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.