30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Emergency landing: खराब मौसम से वायु सेना के दो हेलीकॉप्टर की गांव में आपात लैडिंग

मौसम में खराबी के कारण गांव में खाली जगहों पर उतारे, तेज हवा के कारण देर शाम तक नहीं हो सका टेक ओफ कल सुबह भरेगें उड़ान

less than 1 minute read
Google source verification
खराब मौसम से वायु सेना के दो हेलीकॉप्टरों की गांव में आपात लैडिंग

खराब मौसम से वायु सेना के दो हेलीकॉप्टरों की गांव में आपात लैडिंग

बीकानेर. खारा. अंचल में बुधवार शाम तुफानी बारिश से बिगड़े मौसम के चलते वायुसेना के दो हेलीकॉप्टरों की खारा गांव में अलग-अलग जगह आपात लैंडिंग करवाई गई। राहत की बात है कि दोनों के पायलट और सवार सैन्य अधिकारी सुरक्षित है।जामसर पुलिस थाना के एएसआई सुरजाराम जांदु के अनुसार जयपुर से वायु सेना के हेलीकॉप्टर बीकानेर के लिए आ रहे थे। शाम 4 बजे तेज अंधड़ और बारिश से मौसम खराब हो गया। ऐसे में दो हेलीकॉप्टरों की खारा गांव के आस-पास आपात लैडिंग कराई गई। एक हेलीकॉप्टर गांव की बाणेश्वरी एंक्लेव कॉलोनी के खाली पड़े भूखण्डों में उतरा। जबकि दूसरे ने 30 जेएमडी स्थित खजूरिया कृषि फार्म में खाली जगह पर लैडिंग की। आपात लैंडिंग के बाद पायलट ने सेना के उच्च अधिकारियों और पुलिस को सूचना दी। जामसर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणों को हेलीकॉप्टर से दूर हटाया।

सेना ने सुरक्षा घेरे में लिए हेलीकॉप्टरसेना के दो हेलीकॉप्टर की खारा गांव में आपात लैंडिंग की सूचना मिलते ही नायब सुबेदार रणजीत सिंह सहित सेना की बैकअप टीम मौके पर पहुंची। सैन्य कर्मियों ने आसपास सुरक्षा घेरा बनाकर ग्रामीणों को वहां से हटाया। खारा गांव में हैलीकॉप्टर लैंडिंग की यह पहली घटना है। ऐसे में बड़ी संख्या में ग्रामीण हैलीकॉप्टर देखने के लिए मौके पर जमा हो गए। पुलिस व सेना के जवानों ने ग्रामीणों को समझाइश कर वहां से हटाया।

तेज हवा से टेकऑप नहीं कर पाएबुधवार शाम को बारिश के बाद तेज हवा चलने के कारण हेलीकॉप्टरों का वापस टेकऑफ नहीं हो पाया। सेना ने देर शाम 7:30 बजे तक दो-तीन बार प्रयास किया गया। लेकिन, सफलता नहीं मिली। अब सेना के जवान सहित हेलीकॉप्टर रातभर मौके पर ही रखे गए है। यह दोनों गुरुवार सुबह उड़ान भरेंगे।