बीकानेरPublished: Mar 19, 2023 01:17:37 am
Hari Singh
सराहनीय पहल : तेयुप नोखा की प्रेरणा से हुआ यह कार्य, अभी तक करवा दिए छह नेत्रदान
नोखा. स्थानीय भूरा चौक के पारख परिवार ने अपने परिजन को खोने के बाद उनकी आंखें दान कर दूसरे को रोशनी देने की पहल की है। परिवार की जागरूकता से हार्ट अटैक से लक्ष्मीनारायण पारख की मृत्यु होने के बाद सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर के आई बैंक को आंख दान की गई। इससे अब मेडिकल कॉलेज बीकानेर में इलाज करवा रहे लोगों में से दो को एक-एक आंख देकर नई जिदंगी दी जाएगी।