2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नारी जगत की चेतना, करती है निर्माण

नारी जगत की चेतना है, तो संवेदना की प्रति मूर्ति, संसार की रचियता, तो शक्ति की प्रतीक। नारी का सम्मान

2 min read
Google source verification

image

Mukesh Kumar Sharma

Mar 09, 2016

bikaner

bikaner

बीकानेर।नारी जगत की चेतना है, तो संवेदना की प्रति मूर्ति, संसार की रचियता, तो शक्ति की प्रतीक। नारी का सम्मान मानवता एवं समाज का सम्मान है। नारी की अहमियत और योगदान से लेकर उनके विभिन्न रूपों और उपादेयता पर मंगलवार को शहर भर के विभिन्न संस्थानों और संगठनों ने अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में मंथन हुआ। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में बीकानेर की विविध क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वाली महिलाओं ब्रह्मकुमारी कमल बहन, डॉ. प्रभा भार्गव एवं डॉ. उषा किरण सोनी को कुलपति प्रो. चन्द्रकला पाडिया ने शॉल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।


इधर श्रीडूंगर कॉलेज में ऑल इण्डिया वूमन कान्फे्रस एवं कॉलेज के मंच से राष्ट्रीय एकीकरण तथा साम्प्रदायिक समरसता में महिलाओं की भूमिका पर मंथन किया गया।
ज्ञान विधि पीजी महाविद्यालय में एनएसएस इकाई की महिला सशक्तिकरण एवं विधि विषय पर संगोष्ठी हुई। इस कड़ी में सादुल महिला विकास समिति की ओर से भी गोष्ष्ठी रखी गई। अखिल भारतीय विद्याथी परिषद की छात्रा प्रमुख मनीषा जोधी के नेतृत्व में महिला जागरूकता रैली निकाली गई। जैन श्वेताम्बर तेरापंथ महिला मंडल गंगाशहर की तरफ से नारी सशक्तिकरण पर सेमीनार हुई। बीकानेर प्रौढ़ शिक्षण समिति एवं जन शिक्षण संस्थान बीकानेर में जिला स्तरीय महिला चेतना सम्मेलन हुआ। रामपुरिया जैन विधि कॉलेज में विचार गोष्ष्ठी में राष्ट्र की प्रगति के लिए महिलाओं को उचित सम्मान देने का आह्वान किया।

राजस्थान शाकद्वीपीय ब्राह्मण विकास समिति ने इस अवसर पर महिलाओं को भ्रमण करवाया। वहीं लायनेस क्लब की ओर से एक महिला के पैर का ऑपरेशन करवाया।
गृह विज्ञान महाविद्यालय की छात्राओं ने कच्ची बस्तियों एवं झुग्गी-झोपडि़यों में रहने वाली महिलाओं को महिला दिवस का महत्त्व बताया। छात्राओं ने महिलाओं को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं की जानकारी दी। एसडीवाईएम शिक्षा एवं शोध सोसायटी से संबंधित लोकतांत्रिक महिला समाज संस्था की ओर से संगोष्ठी हुई। आईएमए राज्य शाखा की ओर से महिला दिवस संगोष्ठी हुई। प्रदेशाध्यक्ष डॉ महेश शर्मा ने कहा कि संस्थागत प्रसव का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार होना चाहिए। विशेष कर गांवों में जिससे मातृ एवं शिशु मृत्यु दर रोकी जा सकें।


भामाशाह योजना महिलाओं के लिए अनुपम तोहफा

महापौर नारायण चौपड़ा ने कहा है कि महिला सशक्तिकरण के लिए Óभामाशाह योजनाÓ लागू कर मुख्यमंत्री ने महिलाओं को अनुपम तोहफा दिया है। सरकार ऐसी अनेक योजनाएं संचालित कर रही हैं, मातृशक्ति इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। चौपड़ा मंगलवार को महिला दिवस के अवसर पर जेलवेल स्थित नव भारती महिला प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित संगोष्ठी व प्रशस्ति पत्र वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। महिला अधिकारिता महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मंगलवार को रोटरी क्लब में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 500 महिलाओं ने हिस्सा लिया। इनमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, साथिनें व एसएचजी की महिलाएं शामिल थीं। कार्यक्रम की शुरूआत जिला प्रमुख सुशीला सीवर, पंचायत समिति प्रधान राधा देवी, डॉ. विमला डुकवाल एवं उपनिदेशक गोपालराम बिरदा ने दीप प्रज्जवलन के साथ की।

गाए चेतना के गीत

जिला उद्योग केन्द्र एवं मरुस्थलीय विद्यालय समिति घड़सीसर की ओर से संचालित सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र में मंगलवार को महिला दिवस समारोह पूर्वक मनाया। गांव में पहली बार आयोजित समारोह में महिलाओं ने उत्साह से हिस्सा लिया तथा सामाजिक चेतना के गीत गाए।