24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीकानेर में शेष रही 33 शराब दुकानों की अंतिम नीलामी,तय गारंटी राशि से भी कम में लगा सकेंगे बोली

सरकार की नई आबकारी नीति से दुकानें बिक नहीं रही है। अब दुकानों को बेचने के लिए सरकार व आबकारी विभाग ने पांचवें चरण की ई-नीलामी प्रक्रिया शुरू की है।

less than 1 minute read
Google source verification
Final auction of remaining 33 liquor shops in Bikaner

बीकानेर। सरकार की नई आबकारी नीति से दुकानें बिक नहीं रही है। अब दुकानों को बेचने के लिए सरकार व आबकारी विभाग ने पांचवें चरण की ई-नीलामी प्रक्रिया शुरू की है। साथ ही इस बार बोली 12 मई से पांच दिन तक चलेगी। 17 मई को दुकानें आवंटन की सूची जारी होगी। जिला आबकारी अधिकारी डॉ. भवानीसिंह राठौड़ ने बताया कि दुकानों की नीलामी निविदाएं ई-प्रेक्योरमेंट पोर्टल पर आमंत्रित की गई है। दुकान की अनुमानित गारंटी राशि के दो प्रतिशत के बराबर अमानत राशि के रूप में बोलीदाता से आरक्षित राशि जमा करवाएंगे। इस बार ई-निविदा में खास बात यह है कि बोलीदाता आरक्षित राशि से कम राशि की बोली भी लगा सकेंगे।

12 से 16 मई तक कर सकेंगे बोली
जिला आबकारी अधिकारी डॉ. राठौड़ ने बताया कि ई-नीलामी के लिए बोली दस्तावेज पोर्टल पर 12 मई से 16 मई की शाम छह बजे तक किए जाएंगे। नीलामी की तकनीकी बिड 17 मई की सुबह दस बजे और वित्तीय बिड इसी दिन शाम पांच बजे आबकारी कार्यालय में खोली जाएगी।

अब तक 193 दुकानें बिकी
बीकानेर जिले शराब की 226 दुकानें हैं। इसमें से 86 दुकानों का नवीनीकरण कराया गया। 107 दुकानों को ई-नीलामी से बेचा गया। आबकारी विभाग को 193 दुकानों से 255 करोड़ रुपए का राजस्व मिल चुका है।