18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेन को नुकसान पहुंचाने के लिए फंसाई थी क्लिप, पारदी गैंग के पांचों आरोपित रिमांड पर

पारदी गैंग के पांचों आरोपित रिमांड पर गैंग की दो महिलाएं और गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
pardi gang

पारदी गैंग

बीकानेर/नाल. नाल में रेलवे ट्रैक पर लोहे की क्लिप फंसाने के मामले में गिरफ्तार पांचों आरोपितों पुलिस ने शनिवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से पांचों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। पकड़े गए सभी आरोपितों के पारदी गैंग से जुड़े होने से जिलेभर में इस प्रकार के लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

शनिवार को नाल थाना क्षेत्र में इसी गैंग की दो महिलाओं को और गिरफ्तार किया गया। यह महिलाएं पकड़े गए पांचों आरोपितों के परिवार से हैं। नाल सीआई धरम पूनिया ने बताया कि आरोपितों का शुक्रवार को नाल में रेलवे ट्रैक पर लोहे की क्लिप फंसाकर रामदेवरा जाने वाली यात्री ट्रेन को नुकसान पहुंचाने का उद्देश्य था। इनके बारे में सूचना मिलने पर तुरन्त ही गिरफ्तार कर लिया गया था।

गिरफ्तार आरोपितों से शनिवार को आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह ने भी अपनी टीम के साथ पूछताछ की। बताया जाता है कि गिरफ्तार आरोपित प्रेम, सोदान, दुलेसिंह, प्रेम व अन्दर सिंह से हुई पूछताछ में कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। इस आधार पर इनके साथियों की जल्द गिरफ्तारी हो सकती है।

पकड़ी थी 15 महिलाएं
पूनिया ने बताया कि जिले में इन दिनों पारदी गैंग सक्रिय है। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है। शनिवार को दो महिलाओं को धारा 151 में गिरफ्तार किया। गैंग से जुड़े लोगों की खोजबीन के लिए सूत्रों की मदद भी ली जा रही है। उन्होंने अपील की कि वे संदिग्धों की सूचना थाने में दें, ताकि आरोपितों को पकड़ा जा सके। पहले भी 15 महिलाओं का गिरफ्तार किया गया था।

सेना के हवलदार की हार्ट अटैक से मौत
महाजन/बीकानेर. महाजन फील्ड फायरिंग रेंज एरिया में कार्यरत सेना के एक हवलदार की हार्ट अटैक से मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक फायरिंग रेंज में सैनिकों को ट्रेनिंग देने वाले स्कूल में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत 38 वर्षीय हवलदार बलवीरसिंह को शुक्रवार देर रात को सांस की तकलीफ होने के कारण रेंज स्थित सेना के अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

बाद में तबीयत ज्यादा खराब होने पर हवलदार को बीकानेर स्थित सेना के हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया। जहां शनिवार को दिन में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर महाजन थाने से हैड कांस्टेबल भोलूराम बिश्नोई बीकानेर पहुंचे तो शव को पीबीएम अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद सैन्य अधिकारियों को सौंप दिया।