
चोरी की मोटरसाइकिलें बेचने की फिराक में पांच जनों को बज्जू पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया है। इनसे छह मोटरसाइकिल भी बरामद की है। थाना प्रभारी भवानीसिंह ने बताया कि सोमवार को सूचना मिली की मुख्य नहर की आरडी 860 के पास नहर किनारे झाडिय़ों में कुछ लोग एक मोटरसाइकिल के इंजन व चैसिस नम्बर पत्थरों व लोहे के औजारों से मिटा रहे हैं।
इस पर थानाप्रभारी ने एएसआई विष्णु भगवान बिश्नोई के नेतृत्व में जाब्ते को मौके पर भेजा। पुलिस ने मौके से कादर खां, नरेश बिश्नोई निवासी जागणवाला, देवीलाल बिश्नोई निवासी रासीसर हॉल पटेलनगर और लालू नायक निवासी किलचू हॉल पटेलनगर बीकानेर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने कादर खां से पूछताछ की तो उसने दो मोटरसाइकिल नूर मोहम्मद निवासी जागणवाला के पास होना बताया।
इस पर पुलिस ने नूर मोहम्मद को भी गिरफ्तार कर लिया और उसके द्वारा रोही में छिपाई तीन मोटरसाईकिल को जब्त किया। थानाप्रभारी ने बताया कि चोरों ने दो मोटरसाइकिल व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र व एक पूगल से चोरी करना बताया। वहीं तीन अन्यों के बारे में पूछताछ जारी है। आरोपियों को मंगलवार को न्यायालय में पेश कर पुलिस की रिमांड पर लिया जाएगा।
देवीलाल गिरोह का मास्टरमाइंड
पुलिस ने बताया कि इस मामले का मास्टर माइंड देवीलाल है जो इस टीम के सदस्यों से चोरी की मोटरसाईकिल मात्र पांच हजार में खरीदता था और बाद में इंजन व चैसिस नम्बर मिटाने के बाद बेच देता था। देवीलाल के खिलाफ पूर्व
में बीकानेर के बीछवाल थाने में चना चोरी का एक मामला दर्ज है।
पांच हजार में बेचते थे चोरी की बाइक
जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से मोटरसाइकिल चोरी करने के बाद ये लोग सूनी रोही में सुरक्षित स्थान पर मोटरसाइकिलों को छिपा देते है। इसके बाद मोटरसाईकिल के इंजन व चैसिस नम्बर नुकीले पत्थर या औजार से साफ कर देते थे। ताकि कोई ग्राहक आसानी से चोरी की मोटरसाइकिलों को पांच हजार तक खरीद ले।
पहले भी जब्त की 30 मोटरसाइकिलें
बज्जू थाना क्षेत्र में वर्ष 2011 में 30 मोटसाइकिलों को मुख्य नहर के पास सूनी रोही से जब्त की थी। उस समय २१ मोटरसाइकिलें सूनी रोही व मकानों से जब्त की थी। चोरों को पुलिस की सूचना की भनक लगने पर नौ मोटरसाईकिलों को नहर में फेंक दिया था। इन्हें बाद में नहर से निकाला गया था।
Published on:
05 Dec 2017 01:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
