30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Train News: करणी माता के श्रद्धालुओं को इंडियन रेलवे का बड़ा तोहफा, अब देशनोक स्टेशन पर रुकेंगी इतनी ट्रेनें

Karni Mata Temple in Deshnok: देशनोक स्टेशन पर चार जोड़ी रेलसेवाओं का अस्थायी आधार पर ठहराव, करणी माता के श्रद्धालुओं को बड़ी सुविधा

2 min read
Google source verification
train news

फाइल फोटो- पत्रिका

उत्तर-पश्चिम रेलवे राजस्थान में प्रसिद्ध करणी माता के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए देशनोक स्टेशन पर चार जोड़ी रेलसेवाओं का अस्थायी आधार पर ठहराव दिया जा रहा है। उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने गुरुवार को बताया कि गाड़ी संख्या 22463 दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर सुपरफास्ट रेलसेवा 13 जून से दिल्ली सराय रोहिल्ला से प्रस्थान करेगी। वह सुबह छह बजकर 56 मिनट पर पहुंचेगी और छह बजकर 58 बजे प्रस्थान करेगी।

बीकानेर- दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22464 बीकानेर- दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट रेलसेवा 10 जून से बीकानेर से प्रस्थान करेगी और देशनोक स्टेशन पर शाम को छह बजकर 34 मिनट पर पहुंचेगी, जहां दो मिनट का ठहराव करके छह बजकर 36 मिनट पर प्रस्थान करेगी। उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या गाड़ी संख्या 22737, सिकंदराबाद- हिसार सुपरफास्ट रेलसेवा 10 जून से सिकंदराबाद से प्रस्थान करके देशनोक स्टेशन पर पूर्वाह्न 11 बजकर 42 मिनट पर आयेगी और दो मिनट के ठहराव के बाद 11 बजकर 44 मिनट पर रवाना हो जाएगी।

हिसार-सिकंदराबाद रेलसेवा

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22738, हिसार-सिकंदराबाद रेलसेवा 13 जून से हिसार से प्रस्थान करेगी और देशनोक स्टेशन पर रात सात बजकर 52 बजे पहुंचेगी। दो मिनट के बाद यहां से सात बजकर 54 मिनट पर रवाना हो जाएगी। शशिकिरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 19223 साबरमती-जम्मूतवी एक्सप्रेस नौ जून से साबरमती से प्रस्थान करेगी, वह देशनोक स्टेशन पर रात 10 बजकर 34 मिनट पर पहुंचेगी और यहां से दो मिनट के ठहराव के बाद रवाना हो जाएगी।

यह वीडियो भी देखें

जम्मूतवी-साबरमती एक्सप्रेस

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19224, जम्मूतवी-साबरमती एक्सप्रेस रेलसेवा नौ जून को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी और देशनोक स्टेशन पर रात एक बजे आयेगी और दो मिनट के ठहराव के बाद यहां से रवाना हो जाएगी। उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 19225, भगत की कोठी-जम्मूतवी एक्सप्रेस नौ जून को भगत की कोठी से प्रस्थान करके देशनोक स्टेशन पर रात दस बजकर 52 मिनट पर पहुंचेगी और दो मिनट रुकने के बाद यहां से रवाना हो जाएगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19226 जम्मूतवी-भगत की कोठी एक्सप्रेस आठ जून को जम्मूतवी से प्रस्थान करके देशनोक स्टेशन पर अपराह्न चार बजकर छह मिनट पर पहुंचेगी और दो मिनट के ठहराव के बाद यहां से रवाना हो जाएगी।

यह भी पढ़ें-यात्रा करने वाले हो जाएं अलर्ट, रद्द रहेगी डबल डेकर समेत 40 ट्रेन, 23 बदले रूट से चलेंगी, देखें लिस्ट