26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

न्यास का प्रस्ताव, तकनीकी विवि के लिए जोड़बीड़ में देंगे भूमि

नगर विकास न्यास तकनीकी विश्वविद्यालय के लिए जोड़बीड़ योजना में भूमि उपलब्ध करवाने को तैयार है।

2 min read
Google source verification
 jodbeed bikaner

jodbeed bikaner

बीकानेर . नगर विकास न्यास तकनीकी विश्वविद्यालय के लिए जोड़बीड़ योजना में भूमि उपलब्ध करवाने को तैयार है। इसके लिए प्रस्ताव सरकार को भेजा जाएगा। वहां से स्वीकृति मिलने के बाद न्यास निर्धारित दर पर भूमि उपलब्ध करवा देगा। यह निर्णय न्यास
की सोमवार को हुई बैठक में किया गया। बैठक में न्यास का वित्तीय वर्ष २०१८-१९ का ३१३ करोड रुपए का बजट पारित किया गया।

न्यास अध्यक्ष महावीर रांका की अध्यक्षता में हुई बैठक में लगभग ७४.३० करोड़ रुपए की पूर्व में जारी प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति का अनुमोदन किया गया। साथ ही २१.१७ करोड़ रुपए की नई प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृतियां जारी की गई। इसमें मुख्य कार्य बेटी गौरव उद्यान के लिए ५ करोड़, रानी बाजार रेलवे क्रॉसिंग पर आरयूबी के लिए ६ करोड़, लालगढ़ रेलवे क्रॉसिंग आरयूबी के लिए ४ करोड़, भारत माता पार्क के लिए ३ करोड़ रुपए शामिल हैं।

ये रहे उपस्थित

बैठक में न्यास सचिव सुषमा रस्तोगी, अधिक्षण अभियंता (सानिवि) बसंत आचार्य, अधिक्षण पीएचईडी अभियंता, नगर निगम आयुक्त प्रदीप के गवांडे, वरिष्ठ नगर नियोजक, वरिष्ठ लेखाधिाकारी तुलसीराम, नेमीचंद भादाणी, न्यास अभियंता ओमप्रकाश गोदारा, संजय माथुर, जोन प्रभारी उमंग राजवंशी, भव्यदीप, भैंरूरतन किराडू आदि उपस्थित थे।

ये निर्णय भी हुए
कर्मचारियों का कैडर रिव्यू, पदों का सृजन करने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। जोड़बीड़ योजना में साल २००८ में आंवटित भूखण्डों की राशि जमा कराने से वंचित आवंटियों को राशि जमा कराने के लिए अंतिम अवसर दिया जाए। तकनीकी विवि के लिए जोड़बीड़ योजना में १०० बीघा भूमि रिसर्च सेन्टर से संस्थागत आवंटन में भू उपयोग परिवर्तन और रियायती दर पर आवंटन को राज्य सरकार से स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा।

कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक में चर्चा
श्रीकोलायत. मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम को लेकर श्रीकोलायत एवं बज्जू ब्लॉक की बैठक बुधवार को यहां जाट धर्मशाला में होगी। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रुपाराम मेघवाल ने बताया कि सोमवार को विधायक भंवरसिंह भाटी के नेतृत्व में यहां बैठक में तैयारियों का जायजा लिया।

विधायक भाटी ने बताया कि श्रीकोलायत व बज्जू कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक को कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव व राज्य सहप्रभारी काजी नियाजुदीन, जिला प्रभारी भरतराम मेघवाल, जिलाअध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी सम्बोधित करेंगे। तैयारी बैठक जिला देहात मंत्री शिवलाल मेघवाल, मदन चौहान, रामुराम लखेसर, मनीराम सैन, सरपंच देवीसिंह भाटी, लोकसभा महासचिव भागीरथसिंह आदि उपस्थित थे।


बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग