
वन विभाग
बज्जू. वन विभाग क्षेत्र से लकड़ी काटकर ले जा रही पिकअप को क्षेत्रीय वन अधिकारी इकाई बज्जू की टीम ने गश्त के दौरान पकड़ा। सोमवार शाम पांच बजे वन अधिकारी मखनलाल शर्मा, वनपाल मदनलाल तेतरवाल गश्त पर थे। इस दौरान मुख्य नहर की आरडी ९९५ पर पटड़े के किनारें पर अवैध रूप से लकड़ी परिवहन करते एक पिकअप को जब्त किया। इस दौरान मदनमोहन शर्मा, पप्पूराम, भंवराराम, रूपसिंह आदि कर्मचारी मौजूद थे।
लापता बच्ची को परिजनों से मिलाया
बज्जू. कस्बे में शादी समारोह में पहुंचे एक परिवार की बालिका भूलवंश घर से निकलकर बाजार में आ गई। बाजार में आने पर बच्ची ने रोना शुरू कर दिया। इस पर ग्रामीणों ने बच्ची को बज्जू पुलिस के हवाले कर दिया। एएसआई आदेश कुमार ने बताया कि बच्ची की फोटो जिलेभर के पुलिस थाने व व्हाटसएप गु्रप में भेजा गया ताकि बच्ची अपने परिवार के पास फिर से पहुंच गए। इसके बाद जोधपुर जिले के देचू से राजूराम कुम्हार की पत्नी शांति अपनी बच्ची के साथ बज्जू में रिश्तेदारों में शादी समारोह में पहुंची थी। इस दौरान शांति की आंख लग गई और बच्ची घर से बाजार की तरफ आ गई। बच्ची की मां जब पुलिस थाना पहुंची तो बच्ची मां के आंचल से लिपट गई। पुलिस ने बच्ची को मां को सुपुर्द कर दिया।
दियातरा से बज्जू आए वृद्ध की मौत
बीकानेर . बज्जू. दियातरा से बज्जू आए एक वृद्ध की तबीयत बिगडऩे पर मौत हो गई। पुलिस ने शव को गांव की सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के मुर्दाघर में रखवाया है। एएसआई आदेश कुमार ने बताया कि दियातरा निवासी ओमदास (५७) पुत्र आसुदास कामडिय़ा रविवार रात को दियातरा से बज्जू आया। वह शराब पीने का आदी है। सोमवार सुबह वह बज्जू गांव में दोपहर में एक घर के आगे बैठा था।
तब उसे घर की महिला ने खाना खिलाया और सोने के लिए चारपाई दे दी। इसके बाद उसकी तबीयत बिगडऩे लगी। महिला उस वृद्ध को जानती थी इसलिए उसने दियातरा गांव में उसके परिजनों को सूचना दी। परिजन बज्जू पहुंचे और स्थानीय चिकित्सालय ले गए, जहां से चिकित्सकों ने उसे बीकानेर रेफर कर दिया। बज्ज्जू से बीकानेर ले जाते समय सांखला फांटे के पास वृद्ध की मौत हो गई। एएसआई यादव ने बताया कि मृतक वृद्ध का बेटा गुजरात रहता है। उसके आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
01 May 2018 01:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
