
आईजीएनपी में चार हजार क्यूसेक पानी प्रवाहित, सुचारु होगी जलापूर्ति
इंदिरा गांधी नहर परियोजना में गुरुवार को जलप्रवाह और बढ़ा दिया गया। देर शाम तक पानी की मात्रा चार हजार क्यूसेक पर पहुंच गई। अब शुक्रवार को भी एक-एक घंटे के अंतराल पर दो सौ से पांच सौ क्यूसेक पानी का प्रवाह बढ़ाया जाता रहेगा। अगले दो-तीन दिन में आठ हजार क्यूसेक तक पानी छोड़ा जाएगा। सिंचाई विभाग के एक्सईएन रेगुलेशन ललित शर्मा ने बताया कि हरिके बैराज से आईजीएनपी में देर रात पांच सौ क्यूसेक पानी छोड़ने के बाद गुरुवार को दिन में एक-एक घंटे के अंतराल पर पानी की मात्रा बढ़ाई जाती रही। देर शाम तक पानी की मात्रा चार हजार क्यूसेक पर पहुंच गई। अभी सात-आठ हजार क्यूसेक तक पानी बढ़ाया जाएगा।
अभी केवल पेयजल
आईजीएनपी में नहरबंदी समाप्त होने के बाद पानी छोड़ा गया है। एक्सईएन शर्मा ने बताया कि अभी पानी के जलाशय और डिग्गियां खाली हो चुकी हैं। ऐसे में शुरुआत में नहर में आ रहे पानी को पेयजल की आवश्यकता के लिए दिया जाएगा। अंतिम छोर पर जोधपुर तक पानी पहुंचने के बाद रेगुलेशन पर विचार किया जाएगा। संभागीय आयुक्त सिंचाई के लिए पानी देने के लिए रेगुलेशन जारी करेंगे। तब तक नहर में आ रहे पानी का उपयोग पेयजल के लिए रहेगा।
जलकुम्भी भी आ रही
बरसात के दौरान डैम में पानी भरने के साथ जलकुम्भी भी पानी पर तैर रही है। जो इंदिरा गांधी नहर में पानी छोड़ने के साथ बहकर आएगी। हरिके बैराज पर डैम की तरफ जलकुम्भी भी नजर आ रही है। अब सिंचाई विभाग को वितरिकाओं में पानी छोड़ने के स्थानों पर जलकुम्भी की सफाई की व्यवस्था करनी होगी।
Published on:
02 Jun 2023 05:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
