8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Parivartan Sankalp Yatra: गोगामेड़ी से चौथी परिवर्तन यात्रा का आगाज, गडकरी ने दिखाई हरी झंडी

Parivartan Sankalp Yatra Gogamedi: बीकानेर संभाग के जिले हनुमानगढ़ के गोगामेड़ी में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज मंगलवार को भाजपा की चौथी परिवर्तन संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाया।

2 min read
Google source verification
nitin_gadkari.jpg

Parivartan Sankalp Yatra : बीकानेर संभाग के जिले हनुमानगढ़ के गोगामेड़ी में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज मंगलवार को भाजपा की चौथी परिवर्तन संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाया। परिवर्तन संकल्प यात्रा 18 दिन में 2128 किमी चलेगी और करीब 50 विधानसभा सीटों को कवर करेगी। गोगामेडी पहुंचने के बाद नितिन गडकरी ने गोगाजी मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद स्थानीय स्कूल मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, आज किसान की सबसे बड़ी समस्या खेत की सिंचाई है। खेत को पानी मिलना है। किसानों को पानी मिलेगा तो सिंचाई सहीं से कर सकेगा। सिंचाई करने से उसको दोगुना लाभ होगा। किसान समृद्ध और संपन्न होगा। राजस्थान में पानी की कमी है।

नितिन गडकरी ने कहा, सन 1970 से पानी के लिए योजना का काम अटका था। पूरा कैनाल टूट गया था। इंदिरा कैनाल का कंक्रीटीकरण करने से किसानों को अधिक पानी मिल रहा है, राजस्थान के 8 जिलों में पानी पहुंच रहा है। 1965 से जो मामला 2021 तक नहीं सुलझा। पानी को लेकर पंजाब से समझौता कराया। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियां सहित भाजपा के कई दिग्गज नेता मौजूद थे।

4 दर्जन किसान कर चुके सुसाइड, बेचा जा रहा है पानी

इस पूर्व वसुंधरा राजे ने कहा, अशोक गहलोत के राज में यहां 4 दर्जन से अधिक किसान सुसाइड कर चुके हैं। किसानों को पानी नहीं देकर 1200 रुपए घंटे में हरियाणा में पानी बेचा जा रहा है।

यह भी पढ़ें - Parivartan Sankalp Yatra : रामदेवरा में राजनाथ सिंह का एलान, इस बार राजस्थान में बनेगी भाजपा की सरकार

सनातन को मिटाने वाले खुद ही मिट गए

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा, धर्म की रक्षा के लिए चौथा रथ रवाना हो गया है। सनातन को खत्म करने के लिए बाहर से अकबर भी आया और औरंगजेब भी आया, लेकिन मिटाने वाले खुद ही मिट गए।

50 विधानसभा क्षेत्रों तक पहुंचने का टारगेट

18 दिनों की यात्रा 2 हज़ार 128 किमी तय करते हुए बीकानेर संभाग में झुंझुनू, सीकर और अलवर जिले की कुल 50 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगी। इस यात्रा का संयोजक पूर्व केन्द्रीय मंत्री सीआर चौधरी को, जबकि प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण बगडी को सह-संयोजक बनाया गया है।

ऐसा रहेगा पहला दिन

यात्रा गोगामेड़ी से शुरू होकर आज दोपहर 2 बजे नोहर पहुंचेगी। इसके बाद शाम 4.30 बजे रावतसर और देर शाम करीब 6.30 बजे बाद हनुमानगढ़ तक जाएगी। वहां भी एक जनसभा रखी गई है।

तीन चरण का हो चुका है आगाज -

2 सितंबर को सवाई माधोपुर में त्रिनेत्र गणेशजी से जेपी नड्डा ने इसकी शुरुआत की थी। 3 सितंबर को अमित शाह ने बेणेश्वर धाम पर जनसभा के जरिए वागड़ में परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाई थी। सोमवार यानी 4 सितंबर को राजनाथ सिंह ने रुणिचा में परिवर्तन रथ यात्रा को रवाना किया था।

यह भी पढ़ें - Parivartan Sankalp Yatra : सीएम गहलोत के बयान पर राजेन्द्र राठौड़ का तंज, बोले - देखना जनता तोड़ेगी कुर्सी


बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग