2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी, अब राज्य सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला, देखिये वीडियो

राज्य सरकार ने अगले शैक्षणिक सत्र में जुलाई में ही साइकिल वितरण की कर ली तैयारी।

2 min read
Google source verification
free Bicycle distribution scheme

free Bicycle distribution scheme

बीकानेर . राज्य सरकार ने अगले शैक्षणिक सत्र में जुलाई में ही साइकिल वितरण की तैयारी कर ली है। हालांकि अभी तक अगले शैक्षणिक सत्र के लिए नामांकन नहीं हुए हैं। फिर भी पिछले वर्ष के नामांकन को आधार मानकर ३ लाख २० हजार साइकिलें खरीदने के लिए सोमवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने फर्मों को आमंत्रित किया।

फर्मों ने तकनीकी समिति के समक्ष आकलन के लिए सैम्पल रखे। कमेटी ने साइकिलें का तकनीकी रूप से आकलन किया। अब अंतिम बिड होगी। बाद में नेगोशिएशन कर निम्नतम दरों पर साइकिल खरीदी जाएंगी। निविदाएं १५ मई को खोली जाएंगी।

राज्य सरकार इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने के कारण आचार संहिता लगने के पहले इन साइकिलों का वितरण करेगी। राज्य में शैक्षणिक सत्र शुरू होते ही साइकिल वितरित हो सकेंगी। अभी शैक्षणिक सत्र के मध्य या अगले शैक्षणिक सत्र में साइकिलें दी जाती रही हैं।

कमेटी में ये शामिल
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में निदेशक नथमल डिडेल की अध्यक्षता में बनी साइकिल क्रय कमेटी में शासन सचिव कमलेश, वितीय सलाहकार ब्रह्मदत्त शर्मा, उप निदेशक (योजना) देव लता, आईटीआइ और पॉलीटेक्निक कॉलेज के दो प्रतिनिधि शामिल हैं।

८५ प्रतिशत पर ही मिलेगी स्कूटी
सरकार ने अधिक विद्यार्थियों को स्कूटी दिलाने के लिए प्राप्तांकों का प्रतिशत ९० से घटाकर ८५ कर दिया है। स्कूटी की संख्या ४०० से बढ़ाकर ८०० कर दी है। लैपटॉप खरीद का टेण्डर १८ जून तक खोला जाएगा। इसके लिए प्री बिड कर ली गई है। इस बार भी २७ हजार ९०० लैपटॉप खरीदे जाएंगे।

जुलाई में बंटेंगी साइकिल
&माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के स्तर पर साइकिल खरीद की प्रक्रिया चल रही है। सोमवार को तकनीकी समिति ने परिसर में फर्मों की ओर से सैम्पल के तौर पर लाई गई साइकिलों का आकलन किया। निविदाओं की छंटनी १५ मई को की जाएगी। आगे की प्रक्रिया समय रहते पूरी कर जुलाई में साइकिलों के वितरण का कार्य यथासंभव किया जाएगा।
ब्रह्मदत्त शर्मा, वित्तीय सलाहकार, मा.शि. निदेशालय बीकानेर