20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फल-सब्जी मंडी: त्यौहारी सीजन में फलों की रहेगी बहार

फल-सब्जी मंडी में इन दिनों मौसमी फलों की आवक तेज हो रही है। आने वाले त्यौहारी सीजन में फलों की बहार रहेगी। इन दिनों अनार, सेव, कश्मीरी नाख की आवक अधिक है, वहीं आम विदाई की ओर है।

2 min read
Google source verification
fruits

fruits

बीकानेर. फल-सब्जी मंडी में इन दिनों मौसमी फलों की आवक तेज हो रही है। आने वाले त्यौहारी सीजन में फलों की बहार रहेगी। इन दिनों अनार, सेव, कश्मीरी नाख की आवक अधिक है, वहीं आम विदाई की ओर है। हालांकि अनार व सेव के दाम अभी भी आम आदमी की पहुंच से दूर हैं। आम इस बार पूरे सीजन में 50 रुपए से नीचे नहीं उतरा। आलू बुखारा देशी व विदेशी किस्म आ रही है। मंडी में देशी आलू बुखारा 90 से 100 रुपए प्रति किलो थोक में बिक रहे हैं, वहीं विदेशी किस्म 160 से 170 किलो बिक रहा है।

रोजाना 30 टन अनार
फल के थोक विक्रेता जगदीश रामावत के अनुसार मंडी में इन दिनों नासिक की अनार 25 से 30 टन रोजाना आ रही है। थोक में 40 से 55 रुपए बिकने वाली अनार खुदरा भाव में 60 से 80 रुपए प्रति किलो बिक रही है। इसी तरह हिमाचल की सेव 80 से 120 रुपए प्रति किलो थोक में और खुदरा में 150 रुपए तक बिक रही है। कश्मीरी नाख 80 से 100 रुपए बिक रहा है।

कांग्रेस की रीति-नीति से करवाया अवगत

महाजन. कस्बे व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में शनिवार को कांग्रेस नेता डॉ. राजेंद्र मूंड के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर पार्टी की रीति-नीति से ग्रामीणों को अवगत करवाया। डॉ. मूंड के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अरजनसर व महाजन कस्बे में डोर टू डोर जनसम्पर्क कर ग्रामीणों को कांग्रेस की कार्यशैली से अवगत करवाया।

मूंड ने मुख्य बाजार, बस स्टैंड व रेंज चौराहे पर भी दुकानदारों से मिलकर कांग्रेस के बारे में बताया। मूंड ने बताया कि कांग्रेस आपके द्वार अभियान के तहत गांवों में घर.घर कार्यकर्ता पहुंच रहे है। कार्यक्रम में पीसीसी सदस्य आशाराम सारण, ख्यालीराम सारस्वत, शीशपाल ओझइया, बन्सीराम हुड्डा, सुधीर नाई, राजू बराइच सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

पंकज महावीर इन्टरनेशनल के अध्यक्ष बने

लूणकरनसर. यहां रिको औद्योगिक क्षेत्र में रविवार को महावीर इन्टरनेशनल की बैठक वीर उदाराम प्रजापत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इसमें सर्व सहमति से वीर पंकज गोयल को अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस मौके पर बैठक में सदस्य सचिव वीर शुभकरण दफ्तरी, संदीप बांठिया, जगदीश पाण्डे, करणीसिंह राठौड़, विमल कुमार दुग्गड़, सुशील नवलखा, मोटर पार्टस् संघ के अध्यक्ष राजाराम सारण, सुशील बोथरा समेत कई लोग मौजूद थे। बैठक में सुरक्षित यातायात के लिए वाहनों के रिफ्लेक्टर लगाने, अस्पताल में बेबीकिट वितरण करने समेत कई समाजसेवा के कार्यों के बारे में चर्चा की गई।


बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग