
gang rape case
श्रीडूंगरगढ़. यहां आडसर बास की एक युवती ने अपहरण कर कई जनों के खिलाफ दुष्कर्म करने का मामला यहां शनिवार को दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार युवती ने दर्ज करवाए मामले में बताया है कि बीस दिन पूर्व वह दोपहर में अपने घर से चाचा के यहां जा रही थी। जब वह श्याम मन्दिर के पास पहुंची तो सामने से एक कार आकर रूकी। उसमें सवार प्रवीण पांडिया व दो अन्य व्यक्ति गाड़ी से नीचे उतरे और उसके मुंह पर हाथ रख कर जबरदस्ती कार में डाल लिया। चलती गाड़ी में उसकी लज्जा भंग की और जान से मारने की धमकी दी।
यहां से वे निम्बीजोधा स्थित अपने घर ले गए और कमरे में बन्द कर दिया। उसके बाद शाम को प्रवीण एक अन्य गाड़ी में डाल कर जयपुर ले गया और रास्ते में नशीली वस्तु पिलाई, जिससे वह बेहोश हो गई। वहां से पूना ले गए और प्रवीण सहित वहां रहने वाला इसी गांव का उसका दोस्त ललित मूंधड़ा व विकास ने उसको कई जगह घुमाया और बिहार के हाजीपुर ले गए। ललित ने भी उसको धमकियां दी और दुष्कर्म किया। इसके अलावा कागजों पर हस्ताक्षर करवाए तथा मोबाइल से फोटो भी ले ली। युवती कहा है कि जब वह निम्बीजोधा में अपनी ***** के घर जाती थी तो पड़ौसी ललित मूंधड़ा उस पर गलत नजर रखता था। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ की है।
Published on:
04 Nov 2018 09:18 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
