
बीकानेर. 'शुद्ध के लिए युद्धÓ अभियान के तहत शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहरी क्षेत्र में मिठाई और दूध की दुकानों पर जांच की। टीम में शामिल अधिकारियों ने छह दुकानों से मिठाई व दूध के नमूने लिए। कार्रवाई के समय दुकानों में खलबली मच गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा के नेतृत्व में विभाग के दल ने कोटगेट, केईएम रोड व जेएनवी कॉलोनी की 20 से ज्यादा मिठाई की दुकानों का निरीक्षण किया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी नागरमल ढाका ने दुकानों से छह नमूने लिए। इन नमूनों को जयपुर केंद्रीय लैब जांच के लिए भेजा जाएगा। दल में आरसीएचओ डॉ. रमेश गुप्ता, डॉ. अनिल सैनी व सुनील सेन शामिल थे। सीएमएचओ ने कहा कि विक्रेताओं शुद्धता का पूरा ध्यान रखने की हिदायत दी। उन्होंने शुद्ध मिठाइयां विक्रय करने, केवल मानक रंगों और रंगों का कम उपयोग करने व खाद्य पदर्थों को ढंक कर रखने की सलाह दी।
कंट्रोल रूम में करें शिकायत
दूषित मिठाइयों के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने कंट्रोल रूम स्थापित किया है। आमजन कंट्रोल रूम के नम्बर 0151-22204989 पर शिकायत कर सकते हैं।
153 टिन मावा रोही में फेंका
बीकानेर. दीपावली पर खराब और मिलावटी खाद्य पदार्थों की धरपकड़ के लिए स्वास्थ्य विभाग के अभियान से व्यापारियों में हड़कम्प मचा हुआ है। हाल ही खराब और फफूंद लगे मावे की जब्ती की कार्रवाई के बाद शनिवार को एमजीएस विश्वविद्यालय के पास रोही में मावे से भरे टिन पडे़ मिले। रोही में मावा पडे़ होने की सूचना मिलते ही नाल पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में पुलिस ने सीएमएचओ को मौके पर बुलाया और मावा को नष्ट किया गया।
सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा के अनुसार रोही में खराब और फफूंद लगे मावे से भरे १५३ टिन मिले हैं। टिन से मावे के सैम्पल लिए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा जा रहा है। खराब मावे से भरे ये टिन किसके हैं, इसकी जांच पुलिस कर रही है। नाल सीआइ धरम पूनिया के अनुसार टिन गोचर भूमि में डाले हुए थे। बाद में सीएमएचओ को बुलवाकर उसे नष्ट कराने कीकार्रवाई की गई ।
दो दिन में 3550 किलो खराब मावा जब्त
स्वास्थ्य विभाग की जयपुर से आई विजिलेंस टीम एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय की टीम दो दिनों में 3550 किलो खराब मावा जब्त कर नष्ट करा चुकी हैं। सीएमएचओ के मुताबिक यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
Published on:
04 Nov 2018 08:52 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
