21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोदी शासन में देश का दम घुट रहा, बिना कारण ईडी-आयकर के छापे: गहलोत

प्रधानमंत्री ने बिना सोचे-समझे ही देश के लोगों पर ऐसी नीतियों को लाद दिया, जिससे मुल्क का आम आदमी दबे जा रहा है। मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि देश में नोटबंदी, कृ्षि बिल, अग्निपथ तथा जीएसटी को लागू कर जनता को परेशान किया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
heavy rains in Jodhpur Video shared by AAP Rajasthan

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कई नीतियों की वजह से देश का दम घुट रहा है। प्रधानमंत्री ने बिना सोचे-समझे ही देश के लोगों पर ऐसी नीतियों को लाद दिया, जिससे मुल्क का आम आदमी दबे जा रहा है। यहां रवीन्द्र रंगमंच में सभा को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री गहलोत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि देश में नोटबंदी, कृ्षि बिल, अग्निपथ तथा जीएसटी को लागू कर जनता को परेशान किया जा रहा है।
गहलोत ने आरोप लगाया कि भाजपा तथा आरएसएस की मंशा है कि देश में केवल भाजपा ही राज करे, विपक्ष को समाप्त किया जाए। परन्तु ऐसा संभव नहीं है। देश में दम घुटने वाला माहौल बना हुआ है, लोग डरे हुए हैं। बिना किसी कारणों से ईडी तथा आयकर के छापे मारे जा रहे हैं। उदयपुर की घटना पर गहलोत ने कहा कि यह बहुत ही गलत हुआ था। जांच एजेंसियां अपना काम कर रही है। आरोप लगाया कि इस घटना के आरोपियों के फोटो भाजपा नेताओं के साथ सामने आए। एक भाजपा नेता ने थाने में फोन कर आरोपियों की पैरवी भी की है।

निर्दलीय तथा वामपंथी एमएलए से बची सरकार
गहलोत ने कहा कि निर्दलीय, बसपा और वामपंथी विधायकों ने उनकी सरकार को बचाया। संकट में साथ देने वाले विधायकों को हम कैसे भूल सकते हैं। वे साथ नहीं देते तो सरकार चली जाती। राज्य सभा चुनावों में भी इन विधायकों ने हमारा साथ दिया। अब राष्ट्रपति चुनाव में भी साथ रहेंगे।

एक भी योजना शामिल नहीं
गहलोत ने कहा कि देश में 16 तरह की राष्ट्रीय परियोजनाएं चल रही हैं। राजस्थान एक भी योजना में शामिल नहीं कर केन्द्र सरकार धोखा कर रही है। केन्द्र सरकार ने जल मिशन योजना को 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है। हमारी मांग है कि इस योजना को राजस्थान में 2026 तक लागू किया जाए। यहां गांव और ढाणियां दूर-दूर हैं। इस वजह से 2024 तक हर घर जल कनेक्शन करने में दिक्कत आ रही है।