17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जन्म से पहले ही जेनेटिक बीमारियों का चल सकेगा पता

नए भवन में अगले साल शुरू होगा इनफर्टिलिटी सेंटर, दो करोड़ की खरीदेंगे मशीनें

2 min read
Google source verification
Genetic diseases

हर महिला-पुरुष को अपने घर-आंगन में नन्हें-मुन्ने की किलकारी सुनने की चाह होती है। कभी-कभार शारीरिक समस्या के चलते यह चाह सपना लगना लगती है। ऐसे ही नि:संतान दंपतियों की चाह पूरा करने के लिए संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल के इनफर्टिलिटी सेंटर में आधुनिक तकनीक की मशीनें खरीदी जा रही हैं।

इससे सेंटर में जन्म से पहले आनुवांशिक बीमारियों का भी पता लगाया जा सकेगा। इनफर्टिलिटी सेंटर के लिए नए जनाना अस्पताल के ऊपर भवन भी बन रहा है। भवन व उपकरणों की खरीद पर करीब दो करोड़ रुपए खर्च होंगे।

इनको सौंपी जिम्मेदारी
जेनेटिक स्टडी और इनफर्टिलिटी सेंटर दोनों साथ काम करेंगे। जेनेटिक स्टडी के इंचार्ज एनोटॉमी के डॉ. मोहनसिंह और इनफिर्टिलिटी सेंटर की इंचार्ज डॉ. मोनिका सोनी होंगी। सेंटर के लिए टेक्निशयन का भी चयन कर लिया गया है।

इनकी होगी खरीद
- 4डी सोनोग्राफी
- फर्टिलिटी स्ट्रोस्कॉपी
- एफआईएसएच फिश स्टडी
- आईवीएफ के जरूरी मशीनें

यह होगा फायदा
सेंटर शुरू होने से जन्मजात बीमारियों का बच्चे के जन्म से पहले ही पता कर इलाज किया जा सकेगा।
संभागभर के लोगों का बीकानेर में ही बेहतर इलाज हो सकेगा सस्ता इलाज मिलेगा।

भवन निर्माण शुरू
नि:संतान दंपतियां का बेहतर इलाज करने के लिए दो करोड़ रुपए की मशीनें खरीद की जा रही हैं। इनफर्टिलिटी, जेनेटिक स्टडी इंचार्ज और टेक्निशियन का चयन कर लिया गया है। इनफर्टिलिटी सेंटर नए भवन में 2018 से शुरू हो जाएगा। जनाना अस्पताल के ऊपर दो करोड़ की लागत से सेंटर के भवन का निर्माण चालू करा दिया गया है।
डॉ. आरपी अग्रवाल, प्राचार्य, एसपी मेडिकल कॉलेज

स्वाइन फ्लू रोधी काढ़े का किया वितरण
श्रीसनातन धर्म राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय की ओर से रविवार को स्वाइन फ्लू रोधी काढ़ा का वितरण किया गया। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. गौरीशंकर शर्मा ने बताया कि सरस्वती देवी, अश्विनी कुमार और रतनलाल आदि ने सहयोग से काढ़ा वितरण हुआ। सोमवार को सुबह 9:30 से 1 बजे तक गोगागेट के बाहर स्थित चिकित्सालय में काढ़ा का वितरण किया जाएगा।