
Good News : बीकानेर जिले के लिए एक अच्छी खबर है। अब बीकानेर से खाटूश्याम के लिए सीधे बस चलेगी। यह सुविधा राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम बीकानेर आगार की ओर से शुरू की जा रही है। बस सुबह साढ़े पांच बजे खाटूश्याम के लिए रवाना होगी।
बीकानेर से खाटू श्याम जाने वाले रास्ते में आने वाले गांवों के लोगों को भी इससे फायदा मिलेगा। लोगों का सफर आसान होगा। बीकानेर से खाटूश्याम के लिए यह पहली बस सेवा है, जो सीधे खाटूश्याम जाएगी। इस बस से श्रद्धालु सात घंटे यात्रा कर खाटूश्याम पहुंच सकेंगे। वे दो-ढाई घंटे ठहरने के बाद इसी बस से बीकानेर वापस भी आ सकेंगे। बीकानेर से सीधी बस सेवा शुरू होने से बीकानेर के साथ-साथ संभागभर के लोगों को राहत मिली है।
बीकानेर रोडवेज बस स्टैंड से बस सुबह साढ़े पांच बजे खाटूश्याम के लिए रवाना होगी। बस बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ होते हुए बीदासर, सुजानगढ़, सालासर, सीकर से खाटूश्याम दोपहर 12.30 बजे पहुंचेगी। वहां से ढाई बजे वापस रवाना होकर सीकर होते हुए सालासर, सुजानगढ़, बीदासर व श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर 9.30 बजे आएगी। रोडवेज बस में पुरुष यात्रियों का किराया 270 और महिलाओं का 145 रुपए तय किया गया है। इसके अलावा अन्य कैटेगरी के यात्रियों को भी रियायत की सुविधा रहेगी।
बीकानेर से खाटूश्याम यात्री भार को देखते हुए नई बस सेवा शुरू की गई है। सोमवार सुबह बस प्रतिदिन खाटूश्याम जाएगी और शाम को वापस आएगी। बस की टिकट ऑनलाइन के साथ-साथ रोडवेज टिकट खिड़की पर भी बुक कराई जा सकेगी।
इन्द्रा गोदारा, मुख्य प्रबंधक बीकानेर आगार
Updated on:
02 Mar 2025 11:56 am
Published on:
02 Mar 2025 11:55 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
