6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News : खाटू श्याम के लिए नई बस सेवा शुरू, जानें रूट और किराया

Good News : बीकानेर जिले के लिए एक अच्छी खबर है। अब बीकानेर से खाटूश्याम के लिए सीधे बस चलेगी।

2 min read
Google source verification
Good News Bikaner to Khatu Shyam New Bus Service Started know Route and Fare

Good News : बीकानेर जिले के लिए एक अच्छी खबर है। अब बीकानेर से खाटूश्याम के लिए सीधे बस चलेगी। यह सुविधा राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम बीकानेर आगार की ओर से शुरू की जा रही है। बस सुबह साढ़े पांच बजे खाटूश्याम के लिए रवाना होगी।

बीकानेर से सात घंटे में श्रद्धालु पहुंच सकेंगे खाटूश्याम

बीकानेर से खाटू श्याम जाने वाले रास्ते में आने वाले गांवों के लोगों को भी इससे फायदा मिलेगा। लोगों का सफर आसान होगा। बीकानेर से खाटूश्याम के लिए यह पहली बस सेवा है, जो सीधे खाटूश्याम जाएगी। इस बस से श्रद्धालु सात घंटे यात्रा कर खाटूश्याम पहुंच सकेंगे। वे दो-ढाई घंटे ठहरने के बाद इसी बस से बीकानेर वापस भी आ सकेंगे। बीकानेर से सीधी बस सेवा शुरू होने से बीकानेर के साथ-साथ संभागभर के लोगों को राहत मिली है।

यह रहेगा रूट और किराया

बीकानेर रोडवेज बस स्टैंड से बस सुबह साढ़े पांच बजे खाटूश्याम के लिए रवाना होगी। बस बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ होते हुए बीदासर, सुजानगढ़, सालासर, सीकर से खाटूश्याम दोपहर 12.30 बजे पहुंचेगी। वहां से ढाई बजे वापस रवाना होकर सीकर होते हुए सालासर, सुजानगढ़, बीदासर व श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर 9.30 बजे आएगी। रोडवेज बस में पुरुष यात्रियों का किराया 270 और महिलाओं का 145 रुपए तय किया गया है। इसके अलावा अन्य कैटेगरी के यात्रियों को भी रियायत की सुविधा रहेगी।

यह भी पढ़ें :JDA की मार्च में लॉन्च होगी 4 नई आवासीय व फार्म हाउस योजना, भजनलाल सरकार से हरी झंडी का इंतजार

ऑनलाइन के साथ खिड़की से भी टिकट

बीकानेर से खाटूश्याम यात्री भार को देखते हुए नई बस सेवा शुरू की गई है। सोमवार सुबह बस प्रतिदिन खाटूश्याम जाएगी और शाम को वापस आएगी। बस की टिकट ऑनलाइन के साथ-साथ रोडवेज टिकट खिड़की पर भी बुक कराई जा सकेगी।
इन्द्रा गोदारा, मुख्य प्रबंधक बीकानेर आगार

यह भी पढ़ें : RGHS Update : एक सरकारी आदेश बना सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ी मुसीबत, जानें पूरा सच