
खुशखबरः बॉर्डर एरिया का संभाग बीकानेर, यहां खुलेगा सेना भर्ती कार्यालय
प्रदेश में नए संभाग और जिले बनने के बाद बीकानेर अब बॉर्डर एरिया संभाग हो गया है। ऐसे में बीते पांच साल से सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं की बीकानेर में सेना भर्ती कार्यालय खोलने की मांग अब पूरी हो रही है। युवाओं की मांग पर केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने रक्षा मंत्रालय के समक्ष यह बात रखी थी। जिसे सेना की कमेटी ने सही मानते हुए बीकानेर में सेना भर्ती कार्यालय खोलने को सही ठहराया है। अभी प्रदेश में संभाग मुख्यालयों पर सेना भर्ती कार्यालय संचालित है। बीकानेर इकलौता संभाग रहा जहां कार्यालय नहीं होकर, इसे झुंझुनूं कार्यालय के अधीन कर रखा है।
दो साल पहले उठा मुद्दा
सूत्रों के मुताबिक झुंझुनूं में संचालित सेना भर्ती कार्यालय बीकानेर संभाग का है। जो सालों से वहां संचालित है। सेना भर्ती के दौरान दो साल पहले बीकानेर में संभाग के युवा जुटे, तब यह मुद्दा गर्माया। खासकर बॉर्डर एरिया के युवाओं ने बीकानेर में कार्यालय खोलने के लिए केन्द्र सरकार को ज्ञापन भेजे। बीकानेर के सांसद और केन्द्रीय मंत्री मेघवाल को ज्ञापन दिए थे तब रक्षा मंत्रालय ने सेना की कमेटी से इस पर रिपोर्ट मांगी। चूंकि झुंझुनूं संभाग मुख्यालय भी नहीं है और बीकानेर संभाग में यह जिला भी शामिल नहीं है। ऐसे में यहां का कार्यालय वहां संचालित होने को तकनीकी रूप से भी सही नहीं माना गया। अब नए संभाग और जिले बनने के बाद बीकानेर संभाग के चार जिलों में से तीन जिले बीकानेर, श्रीगंगानगर और अनूपगढ़ से भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा लगती है। ऐसे में सेना भर्ती कार्यालय खोलने की कवायद तेज हो गई। इसके साथ ही यहां कार्यालय खोलने के लिए कार्यवाही भी शुरू कर दी गई है।
बीकानेर में खुलेगा, यह इलाका पात्र भी
केंद्रीय मंत्री और बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल के मुताबिक, भर्ती कार्यालय बीकानेर में खोलने के लिए सीमा क्षेत्र के युवा कई साल से मांग कर रहे हैं। पिछले सालों में सेना में लगातार भर्तियों के दौरान संभाग के युवा बीकानेर आए तब उन्होंने एकजुट होकर यह मांग फिर उठाई। मुझ से भी प्रतिनिधि मंडल मिला और ज्ञापन दिया। जिस पर रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों और केन्द्र सरकार के समक्ष यह मामला रखा। करीब एक महीने से इस पर कार्यवाही चल रही है। झुंझुनूं में चल रहे कार्यालय को यहां शिफ्ट नहीं करने की मांग वहां के लोग कर रहे हैं, तो वह उनके हिसाब से ठीक है। मेरा मानना है कि बीकानेर इसके लिए पूरी तरह पात्र है।
Published on:
31 Oct 2023 01:45 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
