
GSS transformer burnt by fire
बीकानेर. झझू. कस्बे स्थित जीएसएस में बुधवार दोपहर करीब 2.45 बजे तार टूटकर एक ओसीबी पर जो गिरा। इससे जीएसएस में आग लग गई। अचानक लगी आग से एकबारगी अफरा-तफरी मच गई।
वहीं तहसील स्तरीय प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे और आग लगने के कारणों की जानकारी ली। इस दौरान ओसीबी के नजदीक स्थित 50 केवी के ट्रांसफार्मर ने भी आग पकड़ ली। स्थानीय स्तर पर आग पर काबू पाने के संसाधन नहीं होने के कारण नियंत्रण नहीं पाया जा सका और धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
दमकल के लिए भागदौड़ करते रहे अधिकारी
आग पर नियंत्रण पाने के लिए अधिकारी कभी दमकल के लिए तो कभी बीकानेर से संपर्क करते रहे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोपहर 3.05 बजे बीकानेर दमकल को सूचना दे दी गई लेकिन दमकल शाम 4.36 बजे तक पहुंची। इस पर ग्रामीणों ने नाराजगी देखी गई।
ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी प्रदीप कुमार चाहर से भी दमकल की मांग की तो चाहर ने बताया कि इसको लेकर कई बार प्रस्ताव बनाकर भेजे गए लेकन कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है। अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद श्रीकोलायत के अध्यक्ष भंवर उपाध्याय ने बताया कि क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति और आए दिन आग की घटनाओं को लेकर तहसील मुख्यालय पर एक दमकल की व्यवस्था प्रशासन को करनी चाहिए।
यह होंगे प्रभावित
जीएसएस के ट्रांसफार्मर में आग लगने से हाडलां रावलोतान, पुराना सियाणा, पुराना नाथोतान, नया नाथोतान के अलावा गांवों की विद्युत व्यवस्था प्रभावित होगी। इससे 250 निजी नलकूप की बिजली आपूर्ति प्रभाावित होगी।
मौके पर अधिकारी पहुंचे
आग लगने के बाद विद्युत निगम कोलायत के सहायक अभियंता मुकेश सत्यानी, कनिष्ठ अभियंता वसीम बिहानी, उपखंड अधिकारी प्रदीप कुमार, एएसआई जीवराज सिंह और थानाधिकारी विकास बिश्नोई के नेतृत्व में पुलिस दल मौके पर पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली।
इनका कहना है
नया ट्रांसफार्मर आने में समय लगेगा लेकिन इन गांव की विद्युत व्यवस्था आज ही अस्थायी रूप से बहाल कर दी गई है। कृषि कुओं को भी विद्युत देने का प्रयास किया जाएगा।
मुकेश सत्यानी, सहायक अभियंता विद्युत वितरण निगम, श्रीकोलायत
Published on:
10 Oct 2019 01:51 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
