1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हार्डकोर अपराधी प्रदीप गोदारा गिरफ्तार

पोस्त तस्करी मामला : बज्जू पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट से फलौदी उपकारागारसे लिया गिरफ्त में आरोपित के खिलाफ २८ मामले दर्ज

less than 1 minute read
Google source verification
Hardcore criminal Pradeep Gorera arrested

हार्डकोर अपराधी प्रदीप गोदारा गिरफ्तार

बीकानेर. बज्जू. बज्जू थाना पुलिस ने हार्डकोर अपराधी प्रदीप गोदारा को गिरफ्तार किया है। आरोपित पर विभिन्न थानों में २८ मामले दर्ज हैं। करीब दो माह पूर्व श्रीकोलायत थाना पुलिस की नाकाबंदी में एक ट्रक से ३२.५० क्विंटल अवैध डोडा-पोस्त बरामद किया था। इसकी तस्करी में गिरफ्तार चालक के अनुसार प्रदीप गोदारा व अन्य आरोपित उसके सहयोगी थे। दो माह से जिले की पुलिस प्रदीप व अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी थी।

जिला पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा ने बताया कि डोडा-पोस्त के प्रकरण में बज्जू थानाधिकारी अनुसंधान कर रहे थे। आरोपितों की तलाश के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) लाल चंद कायल के नेतृत्व में पुलिस टीमका गठन किया गया।

जोधपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा
पुलिस के अनुसार आरोपित प्रदीप गोदारा जोधपुर जिले में थाना भोजासर (ग्रामीण) पुलिस के हत्थे चढ़ गया था। वहां पुलिस ने नाकाबंदी तोडऩे के आरोप में प्रदीप को गिरफ्तार किया था। आरोपित के खिलाफ पुलिस कर्मियों को मारने का प्रयास, सरकारी गाड़ी को नुकसान पहुंचाने सहित विभिन्न धाराएं लगाई गई। श्रीकोलायत वृत्ताधिकारी दलपत सिंह ने बताया कि आरोपित को बज्जू थानाधिकारी विक्रम सिंह के निर्देशन में जोधपुर जिले की फलौदी के
उपकारागार से प्रोडक्शन वारंट से गिरफ्तार किया गया।

विभिन्न थानों में मामले दर्ज

पुलिस अधीक्षक गोदारा ने बतायाा कि आरोपित एनडीपीएस एक्ट में वांछित था। प्रदीप के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, अवैध हथियार रखने, लड़ाई-झगड़ा करने संबंधी, अवैध मादक पदार्थ तस्करी के बीकानेर, जोधपुर, नागौर पुलिस थानों में मामले दर्ज हैं। प्रदीप एक मामले में सेशन न्यायालय बीकानेर से सजायाफ्ता भी है। अब आरोपित राकेश बिश्नोई तथा श्रवण ङ्क्षसह की गिरफ्तारी बाकी है।