
health minister kalicharan saraf
चिकित्सा मंत्री कालीचरण सर्राफ के बीकानेर आगमन के मद्देनजर पीबीएम एवं कॉलेज प्रशासन व्यवस्थाओं को सुधारने में जुट गया है। चिकित्सा मंत्री यहां कई भवनों का शिलान्यास करने के साथ-साथ मरीजों के इलाज, जांच, कॉलेज में मेडिकल छात्रों की पढ़ाई, हॉस्टल सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे।
कॉलेज प्रशासन इन दिनों व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटा है। बुधवार को एसपी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. आरपी अग्रवाल ने चिकित्सा मंत्री के दौरे के मद्देनजर सभी विभागाध्यक्षों की बैठक ली, जिसमें व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की हिदायत दी।
साथ ही चिकित्सा मंत्री की ओर से शिलान्यास, अवलोकन एवं 18 फरवरी को ही होने वाली कॉक्लियर क्रिस-2017 कांफ्रेन्स होगी।
जुटेंगे देशभर के विशेषज्ञ
कांफ्रेंस में देशभर के विशेषज्ञ चिकित्सक शिरकत करेंगे। डॉ. अग्रवाल ने बताया कि राज्य सरकार ने सुनने व बोलने में असमर्थ बच्चों को नया जीवन देने के उद्देश्य से कॉक्लियर इम्प्लांट योजना शुरू की थी जो नि:शुल्क है। कांफ्रेन्स का उद्घाटन चिकित्सा मंत्री कालीचरण सर्राफ करेंगे।
एमसीआई टीम करेगी निरीक्षण
मेडिकल कॉलेज में 150 से 250 सीटों की गई थी। तब एमसीआई ने निरीक्षण किया था, जिसमें कुछ कमियां बताई गई थी, जिन्हें पूरा किया या नहीं इसका निरीक्षण करने के लिए फिर टीम आएंगी।
Published on:
09 Feb 2017 09:31 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
