
हिमांशु गुप्ता होंगे मा.शि. निदेशक, नथमल डिडेल का हुआ तबादला
बीकानेर. राज्य सरकार ने देर रात सात आइएएस अधिकारियों के तबादले किये ही। निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग के पद पर हिमांशु गप्ता को लगाया गया है। वहीं माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक नथमल डिडेल अब भरतपुर के कलक्टर होंगे। गुप्ता इससे पूर्व एचसीएम रीपा, जयपुर के अतिरिक्त निदेशक पद पर कार्यरत थे। अब इनके पास प्रा. शिक्षा निदेशक का कार्यभार भी रहेगा। गौरतलब है की तत्कालीन भाजपा सरकार में भी नथमल डिडेल का तबादला हुआ था लेकिन जल्द ही पुनः उनकी नियक्ति बीकानेर ही कर दी गयी थी।
सीताराम भाले को संभागीय आयुक्त उदयपुर के साथ ही आयुक्त देवस्थान विभाग का जिम्मा सौंपा गया है। पदस्थापन की प्रतीक्षा में चल रहीं अरुना राजोरिया को स्टेट मिशन निदेशक, आजीविका परियोजनाएं एवं स्वयं सहायता समूह जयपुर व नन्नूमल पहाडिय़ा को आयुक्त सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग लगाया है। शुचि त्यागी को सीईओ, राज्य स्वास्थ्य बीमा एजेंसी, जयपुर व भरतपुर कलक्टर जोगा राम को जयपुर कलक्टर लगाया गया है।
Published on:
04 Dec 2019 11:48 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
