17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीमा पर अवैध खनन से सुरक्षा को खतरा

प्रशासन ने संभाग के अन्य जिलों में भी अवैध खनन के विरूद्ध कार्यवाही किए जाने की रिपोर्ट दी गई है। इस रिपोर्ट को राज्य सरकार को भेजा गया है।

2 min read
Google source verification
Illegal mining at border

अवैध खनन से सीमा के पास गड्ढे तथा खनन सामग्री का ढेर लगना सुरक्षा की दृष्टि से उपयुक्त नहीं है। इससे आपात स्थिति में सेना के आवागमन एवं टैंकों के आवागमन में बाधा उत्पन्न होती है। प्रशासन ने संभाग के अन्य जिलों में भी अवैध खनन के विरूद्ध कार्यवाही किए जाने की रिपोर्ट दी गई है। इस रिपोर्ट को राज्य सरकार को भेजा गया है।

संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में कुछ समय पहले हुई बैठक में दिए गए दिशा-निर्देशों को भी रिपोर्ट में शामिल किया गया है। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा था कि अवैध खनन रोकने में बीकानेर रेंज का कार्य श्रेष्ठ है। परन्तु खनन विभाग की ओर से अन्तरराष्ट्रीय सीमा के पास खनन पट्टे दिए जाना देश की सुरक्षा को देखते हुए उचित प्रतीत नहीं होते। सीमा क्षेत्र में खनन पट्टे जारी करने से पहले बीएसएफ और पुलिस से परामर्श लेने की व्यवस्था शुरू की जाए।

रिपोर्ट के अनुसार संभागीय आयुक्त की ओर से कहा गया था कि खनन के कारण राष्ट्रीय सुरक्षा के मु²े पर राज्य सरकार को सारी स्थिति से अवगत करवाकर मार्ग दर्शन प्राप्त किया जाए। राज्य सरकार को आवश्यक व्यवहारिक सुझाव भी भेजे जाए।

सेना के अधिकारियों से चर्चा कर सेना से सम्बन्धित अधिनियमों की जानकारी की जाए तथा उसके अनुसार पालना करवाई जाए। सीमा क्षेत्र में खनन पट्टों के आवेदकों का पूर्ण विवरण जिला कलक्टर के समक्ष प्रस्तुत करने की जिम्मेदारी खनिज अभियंता की होगी।

कृषि विश्वविद्यालय में इसी माह 81 पदों पर भर्ती की तैयारी
स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि वि.वि. में टीचिंग एवं नॉन टीचिंग के ८१ पदों भर्ती इसी माह करने की तैयारी की जा रही है। स्क्रीनिंग कमेटी की ओर से आवेदनों की छंटनी कर ली गई है। राज्य सरकार की ओर से भर्ती के लिए बोर्ड अनुमोदन होना है।

कृषि वि.वि. में प्रोफेसर के दो पदों पर भर्ती की जानी है। इसी तरह एसोसिएट प्रोफेसर १३, असिस्टेट प्रोफेसर के २६ स्वीकृत है। इसके अलावा नॉन टीचिग के पदों में से प्रोग्राम कोर्डिनेटर के सात तथा विषय विशेषज्ञ के १८ पद स्वीकृत है।

डिप्टी रजिस्टार १, कनिष्ष्ठ अभियंता १, नॉन टैक्नीकल पद १३ भरे जाने हैं। भर्ती कमेटी के प्रो. एस. के. शर्मा ने बताया कि स्कीनिंग कमेटी की सूची के आधार पर तय मापदण्डों से भर्ती के लिए कितने लोगों को बुलाना है। इसी शॉर्ट लिस्टिंग की जा रही है। पदों की भर्ती प्रक्रिया में अगर किसी तरह का व्यवधान नहीं आता है तो अक्टूबर माह में भर्ती का कार्य पूरा कर दिया जाएगा।