
अपराध समाचार
मारपीट कर 2 लाख रुपए छीनने का आरोप
बीकानेर . गंगाशहर थाना क्षेत्र में दो जने एक युवक के साथ मारपीट कर दो लाख रुपए छीनकर भाग गए। वारदात की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और नाकाबंदी कराई। पुलिस ने बताया कि गंगाशहर निवासी सुभाष बिश्नोई बताया कि उसे बीच रास्ते में नवल किशोर तथा श्यामसुन्दर ने पहले रोका फिर उसकी जेब से दो लाख रुपए निकाल लिए। शोर मचाने पर दोनों जने भाग गए।
चोरों की मंदिर में सेंध, आभूषण व नकदी चोरी
बीकानेर. बीछवाल के करणीनगर स्थित सी ब्लॉक के दुर्गा मंदिर में 26 जनवरी की रात को अज्ञात चोरों ने आभूषणों पर हाथ साफ कर लिया। बीछवाल पुलिस को बारह गुवाड़ चौक निवासी भैंरूरतन छंगाणी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
उन्होंने रिपोर्ट में बताया है कि चोर चांदी के छतर और करीब साढ़े सात हजार रुपए की नकदी चोरी कर ले गए। इससे पूर्व भी जयपुर रोड स्थित वैष्णोधाम मंदिर में चोरों ने सेंधमारी कर भगवान के शृंगारित आभूषण व नकदी पर हाथ साफ कर लिया था। वारदात सीसी टीवी कैमरे में भी कैद हुई लेकिन, पुलिस अभी तक चोरों का सुराग नहीं लगा पाई है।
नशीली वस्तु के साथ आरोपित पकड़ा
बीकानेर. कोलायत पुलिस ने दियातरा गांव में एक जने को नशीली वस्तु बेचने के फिराक में पकड़ा है। हालांकि पुलिस देर रात तक आरोपित और नशीली वस्तु का खुलासा नहीं किया। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि कोलायत के नोखड़ा गांव में एक व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति को नशीली वस्तु आपूर्ति करने आया है। इस पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा। थानाधिकारी सतपाल सिंह ने बताया कि आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
रविवार सुबह तक इस संबंध में खुलासा किया जाएगा।
देशी कट्टे के साथ आरोपित गिरफ्तार
बीकानेर. कोटगेट थाना पुलिस ने रानीबाजार क्षेत्र में देशी कट्टे सहित एक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार रानीबाजार क्षेत्र में एक व्यक्ति के देशी कट्टा लेकर घूमने की सूचना मिली। एएसआई रामफूल ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर आरोपित मोसिम पठान, निवासी केजी कॉम्पलेक्स को गिरफ्तार कर देशी कट्टा जब्त किया।
Published on:
28 Jan 2018 10:03 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
