
बीकानेर मंडल को सौगात, 374 करोड़ की परियोजनाएं जमीन पर उतरीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लगभग 41 हजार करोड रुपए की दो हजार से अधिक रेल और संरचना परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया। इनमे बीकानेर मंडल के 11 स्टेशनों पर अमृत स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों तथा 11 लेवल क्रॉसिंग पर आरओबी/आरयूबी के कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण हुआ। जल्द ही बीकानेर मंडल के इन स्टेशनों पर पुनर्विकास कार्य शुरू कर दिया जाएगा। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बीकानेर मंडल के 22 स्टेशनों को शामिल किया गया है। इनमें 10 का शिलान्यास पहले ही कर दिया गया। शिलान्यास समारोह में स्थानीय सांसद, विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी सम्मिलित हुए। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। इसी क्रम में विभिन्न स्कूलों में 2047 की विकसित भारत की विकसित रेल शीर्षक से बच्चों के लिए आयोजित चित्रकला, वाक एवं निबंध प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।
इन स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों का शिलान्यास
बीकानेर मंडल के चरखी दादरी, कोसली, गोगामेडी, मंडी डबवाली, महेंद्रगढ़, लोहारू, मंडी आदमपुर, रायसिंहनगर, हांसी, कालांवाली तथा भट्टू स्टेशन पर 147.71 करोड़ रुपए की लागत के पुनर्विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया। साथ ही रेवाड़ी-बठिंडा, बीकानेर- बठिंडा तथा बीकानेर-रेवाड़ी रेल खंड के 11 समपार फाटकों पर 227.07 करोड़ रुपए की लागत के आरओबी/ आरयूबी कार्य का शिलान्यास/ लोकार्पण किया गया। इनमे से 4 आरओबी का शिलान्यास एवं 7 आरओबी/ आरयूबी का लोकार्पण किया गया।
यह रहे उपस्थित
बीकानेर में घड़सीसर के पास एलसी संख्या 260 पर आरयूबी लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धि कुमारी, जेडआरयूसीसी सदस्य नरेश मित्तल, डीआरयूसीसी सदस्य अनंतवीर, डीआरयूसीसी सदस्य रामस्वरूप, मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय आचार्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
यहां भी आयोजित हुए कार्यक्रम
गांव बिग्गा व सूडसर में भी अंडरब्रिज का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित हुआ। बिग्गा में श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत, बृजलाल तावणियां, सरपंच जसवीर सारण, शिव कुमार स्वामी, विनोदगिरी गुसाईं, भंवरलाल दुगड़, लक्ष्मीनारायण सेवग, शहर मंडल अध्यक्ष महावीरप्रसाद अड़ावलिया, सत्यनारायण स्वामी, राउमावि के उप प्रधानाध्यापक गौतम जांगिड़ मंच पर मौजूद रहें। वहीं सूडसर में आयोजित कार्यक्रम में सरपंच सुनील कुमार दुगरिया, बजरंगलाल सारस्वा, बाबूलाल जाजड़ा, ओमप्रकाश सोनी, हुकमाराम भादू, जगदीश स्वामी, कोडाराम भादू, लक्ष्मणराम जाखड़, मोडाराम शर्मा, ओमप्रकाश सुथार सहित अन्य उपस्थित रहे।
Published on:
27 Feb 2024 05:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
