
बीकानेर. पार्कों में छाई हरियाली, पेड़ और मखमली दूब हर किसी के दिल को सुकून देती है। पार्क परिसर में बने भ्रमण पथ भी लोगों के उत्तम स्वास्थ्य में सहयोगी बन रहे हैं। इतना ही नहीं, पार्क का उपयोग अब यातायात नियमों और ट्रैफिक साइन के प्रति लोगों को आगाह करने के लिए भी हो रहा है।
यह अनूठा पार्क मुरलीधर व्यास नगर क्षेत्र के सेक्टर द्वितीय एफ में स्थित है। इसे ट्रैफिक सेफ्टी पार्क के रूप में भी जाना जाता है। यह अपनी तरह का जिले में अकेला ही पार्क है। इस पार्क परिसर में भ्रमण पथ के दोनों ओर दर्जनों ट्रैफिक साइन, माइल स्टोन, गति रोधक, रेल पटरी, स्थान नाम पट्टिकाएं लगाई हुई हैं। इससे यहां आने वाले बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को यातायात नियमों की पालना करने और ट्रैफिक साइन के अनुसार वाहनों को चलाने का संदेश मिल रहा है।
28.01 लाख रुपएकी लागत
ट्रैफिक सेफ्टी पार्क में सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों की जानकारी देने वाले ट्रैफिक साइन बोर्ड, माइल स्टोन, गतिरोधक इत्यादि के लिए 28.01 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई थी। मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अनुसार इस ट्रैफिक सेफ्टी पार्क में व्यवस्थाएं की गई। निर्माण परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की ओर से करवाया गया। इस कार्य के लिए पार्क का आवंटन सचिव नगर विकास न्यास बीकानेर की ओर से वर्ष 2023 में प्रादेशिक परिवहन अधिकारी को किया गया।
161 ट्रैफिक साइन बोर्ड
ट्रैफिक सेफ्टी पार्क में कुल 161 ट्रैफिक साइन बोर्ड भ्रमण पथ के दोनों ओर लगाए गए हैं। भ्रमण पथ पर स्पीड ब्रेकर व रेल पटरी भी प्रतीकात्मक रूप से लगाई गई है। वहीं सड़क पर वाहन चलाने के दौरान सामने आने वाले ट्रैफिक साइन बोर्ड अस्पताल, स्कूल, रेल पटरी, पार्किंग, पब्लिक टॉयलेट, ओवरब्रिज, पेट्रोल पंप, सड़क घुमाव के साइन बोर्ड, वाहन की अधिकतम गति, माइल स्टोन सहित दर्जनों प्रकार के ट्रैफिक साइन लगाए गए हैं। एक कमरा भी बनाया गया है। वहीं ट्रैफिक लाइट के लिए टेंडर हो चुका है, जो अब लगेंगी।
कौतूहल से देखते हैं बच्चे-बुजुर्ग भी
आरएसआरडीसी लि. की परियोजना निदेशक शिल्प कच्छवाहा के अनुसार इस पार्क में विद्यार्थियों, युवाओं व यहां भ्रमण करने के लिए आने वाले लोगों के लिए सड़क सुरक्षा जागरूकता की खातिर ट्रैफिक साइन बोर्ड लगाए गए हैं, जिन्हें वे कौतूहल से देखते हैं। इन पर विवरण अंकित किया हुआ है।
Published on:
20 Sept 2024 08:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
