
smartphone Android user data is not safe how to secure from hackers
बज्जू. अगर आपका मोबाइल चोरी अथवा गुम हो गया है और जिसकी गुमशुदगी दर्ज करवाने के लिए आप पुलिस थाना जा रहे हैं तो अब आपको मोबाइल की गुमशुदगी पुलिस थाना में दर्ज करवाने की जरूरत नही है। अब मोबाइल चोरी अथवा गुम होने पर गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराना और भी आसान हो गया है। रिपोर्ट के लिए पुलिस थाने जाने की जरूरत नहीं होगी।
बाजार में कही से भी किसी भी क्षेत्र के ई-मित्र संचालक को संबंधित दस्तावेज उपलब्ध करा ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज कराई जा सकेगी। मोबाइल गुमशुदगी के मामले में पुलिस रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए फरियादी को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है।
वही पुलिस भी आसानी से मोबाइल गुमशुदगी की रिपोर्ट नहीं लिखती है। इसके चलते कई लोग तो कार्रवाई ही नही करते हैं। ऐसे में ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज करने की सुविधा से आमजन को राहत मिलेगी।
मोबाइल गुम अथवा चोरी होने पर किसी भी ईमित्र पर शिकायत दर्ज कराने के लिए मोबाइल धारक को अपना नाम, पता और आधार कार्ड नबंर, मोबाइल नबंर, आईएमआई नम्बर समेत देने पर ई-मित्र संचालक राजस्थान पुलिस की वेबसाइट पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा देगा।
बाकायदा शिकायत दर्ज होने के बाद फरियादी की ऑनलाइन दर्ज रिपोर्ट की प्रति भी सबूत के तौर पर निर्धारित शुल्क लेकर देगा। यह शिकायत सीधे जयपुर ही दर्ज होती है। वहां से बताएं नबंर या आईएमआई नबंर पर निगरानी होगी। जैसे ही इस मामले में कोई जानकारी मिलेगी फरियादी से विकल्प नम्बरों संपर्क किया जाएगा।
चोरी होने पर गलत उपयोग का डर
आए दिन मोबाइल चोरी व गुम होने की घटनाएं जिले भर में होती रहती है। चोरी व गुम होने पर गुमशुदगी दर्ज करने के लिए थाने में पुलिस द्वारा मांगे जाने वाले दस्तावेज एवं कार्रवाई में विलम्ब होने से मोबाइल से गलत कॉल करने का डर बना रहता है। मोबाइल गुम या चोरी की सूचना पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज होने से पुलिस को बड़ी राहत प्राप्त हुई है।
Published on:
27 Nov 2017 11:09 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
