बीकानेर . खादी उत्पादों का एक ही स्थान पर प्रदर्शन व विक्रय करने के लिए ‘खादी प्लाजाÓ बनाए जाएंगे। आधुनिक सुविधाओं से युक्त प्लाजा के माध्यम से खादी की बिक्री बढेग़ी। सोमवार को राजस्थान खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष जसवंत सिंह बिश्नोई ने रानी बाजार स्थित ऊनी खादी ग्रामोद्योग संस्थान में खादी संस्थाओं की समितियों की बैठक में कहा कि खादी उत्पादों की बेहतर मार्केटिंग के लिए प्रदेश में पहले चरण में बीकानेर, जयपुर व जोधपुर में खादी प्लाजा बनाए जाएंगे।
उन्होंने खादी ग्रामोद्योग आयोग के निदेशक को निर्देश दिए कि बीकानेर में खादी प्लाजा के लिए उपयुक्त स्थान चिन्हित किया जाए, जिससे इसका निर्माण शीघ्र शुरू हो सके। खादी ग्रामोद्योग आयोग के निदेशक बीएल मीना ने कहा कि खादी के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध कराने के साथ सामाजिक समरसता भी कायम की जा रही है। इस अवसर पर खादी संस्थाओं की ओर से बिश्नोई का अभिनन्दन किया गया। बैठक में बोर्ड के संभागीय अधिकारी शिशुपाल सिंह, शेखर भार्गव, इन्दुभूषण गोयल, श्रीकिशन व्यास, रामेश्वर लाल बिश्नोई, जवाहर सेठिया, बाबूराम ज्याणी, हजारी देवड़ा आदि उपस्थित थे।
किया निरीक्षण
बोर्ड अध्यक्ष ने महात्मा गांधी रोड स्थित खादी बोर्ड बिक्री केन्द्र भंडार का निरीक्षण किया व बिक्री की जानकारी ली। उन्होंने रायसर में ग्राम स्वराज्य समिति, रानीबाजार व औद्योगिक क्षेत्र स्थित केन्द्रों का अवलोकन किया। बोर्ड अध्यक्ष को खादी ग्रामोद्योग फेडरेशन ने ज्ञापन देकर खादी बिक्री पर दी जाने वालीे रिबेट पुन: दस प्रतिशत करने, खादी की सरकारी खरीद में बढ़ोतरी करने आदि की मांग की।