scriptLack of teachers in Malasar's school | शिक्षा विभाग ने हाथ किए खड़े, बताया व्याख्याताओं की कमी | Patrika News

शिक्षा विभाग ने हाथ किए खड़े, बताया व्याख्याताओं की कमी

locationबीकानेरPublished: Oct 16, 2022 01:01:17 am

Submitted by:

Hari Singh

मालासर के राजकीय विद्यालय की तालाबंदी और धरना जारी

शिक्षा विभाग ने हाथ किए खड़े, बताया व्याख्याताओं की कमी
शिक्षा विभाग ने हाथ किए खड़े, बताया व्याख्याताओं की कमी

खारा. मालासर ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्यापकों की कमी से बच्चों की पढा़ई प्रभावित हो रही है। इसको लेकर ग्रामीणों व विद्यार्थियों का धरना प्रदर्शन शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। धरना स्थल पर दूसरे दिन शिक्षा विभाग की ओर से ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पहुंचे और फिलहाल व्याख्याताओं की कमी बताते हुए हाथ खड़े कर दिए तथा केवल अनिवार्य विषय पर नियुक्ति की बात कही, लेकिन ग्रामीण सहमत नहीं हुए।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.